पटना: गुजरात के अंकलेश्वर में रहने वाले हीरा कारोबारी की बेटी ने पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहानीपुर निवासी दिव्यांग चार्टर्ड अकाउंटेंट आकाश से शादी रचा ली. घटना रविवार की है. दरअसल अंकलेश्वर की रहने वाली लड़की और पटना निवासी आकाश फेसबुक पर कॉमन फ्रेंड के जरिये मिले और दोनों की दोस्ती हो गई. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई, दोनों ने एक दूसरे का नंबर लिया. फेसबुक पर प्यार में साथ जीने-मरने की कसमें खाई. यहां तक कि शादी भी करने का फैसला ले लिया.


दोनों पैरों से दिव्यांग है आकाश


शादी की बात तय होने के बाद लड़की अंकलेश्वर से 27 अगस्त को घर से भागकर अपने दोनों पैरों से दिव्यांग प्रेमी आकाश से शादी करने पहुंची गई. तीन दिनों तक दोनों साथ रहे जिसके बाद 30 अगस्त को दोनों ने गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास स्थित धर्मशाला मंदिर में शादी कर ली. हालांकि लड़की के पिता बेटी को नाबालिग बता रहे हैं.


मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर पहुंची पुलिस


दरअसल, बेटी की तलाश कर रहे पिता ने अंकलेश्वर गुजरात में गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया था. पुलिस लड़की के फेसबुक अकाउंट और मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर पटना लोहानीपुर में रह रहे आकाश तक पहुंची. इसके लिए गुजरात पुलिस ने पटना पुलिस की मदद ली. अगमकुआं थाना प्रभारी निशिकांत निशि के मदद से पुलिस लड़की के प्रेमी के घर पहुंच गई.


लड़की ने परिजनों के साथ जाने से किया इनकार


घर पहुंचने के बाद पुलिस को पता चला कि दोनों शादी रचाने मंदिर गए हैं. जिसके बाद दोनों राज्यों के पुलिस की संयुक्त टीम एग्जीबिशन रोड स्थित मंदिर परिसर पहुंची और देखा कि लड़की ने अपने दिव्यांग प्रेमी आकाश से शादी रचा ली है. लड़की के परिजनों का कहना है कि उनकी लड़की अभी नाबालिग है. वहीं मंदिर पहुंची पुलिस टीम के समक्ष ही लड़की अपने परिजनों के साथ जाने से इंकार कर रही थी. इस दौरान घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला. फिलहाल कदमकुआं थाने की मदद से गुजरात पुलिस दिव्यांग अमित शंकर जमुआर को जो पेशे से चार्टड अकाउंटेंट है और लड़की को अपने साथ लेकर चली गई है.


लड़की भगाने का मामला दर्ज


कदमकुआं थाना अध्यक्ष निशिकांत निशि ने बताया कि अंकलेश्वर के स्थानीय थाना में आकाश के खिलाफ लड़की भगाने का मामला दर्ज हुआ है. ऐसे में गुजरात पुलिस दोनों को अपने साथ लेकर चली गई है. आकाश के पिता की सृंगार की दुकान है. फेसबुक के माध्यम से दोनों में प्रेम हुआ, जिसके बाद लड़की ने गुजरात से आकर यहां शादी कर ली. लड़की बालिक है, चूंकि मामला गुजरात में दर्ज था इस वजह से पुलिस लड़की और उसके प्रेमी दोनों को साथ लेकर गई. गुजरात पुलिस के साथ लड़की के पिता स्वयं आये थे. चूंकि मामला यहां का नहीं था, इस वजह से यहां की पुलिस को गुजरात पुलिस के माध्यम से घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद यहां की टीम ने गुजरात पुलिस को रिकवरी में मदद की.