दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में उद्घाटन और शिलान्यास का दौर जारी है. इसी क्रम में गुरुवार को शिलान्यास करने पहुंचे बीजेपी से नगर विधायक संजय सरावगी का लोगों ने जमकर विरोध किया. मामला दरभंगा के वार्ड नंबर 45 का है, जहां सड़क का शिलान्यास करने पहुंचे नगर विधायक संजय सरावगी का एमएसयू कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया.


कुछ दिनों पहले भी हुआ था विरोध


एमएसयू कार्यकर्ता विधायक जी के गाड़ी के आगे लेट गए उनको गाड़ी से उतरने तक नहीं दिया गया. इधर, उन्होंने किसी तरह शिलान्यास तो कर दिया लेकिन विधायक जी से नाराज स्थानीय लोगों ने उनके जाने के बाद शिलान्यास किए गए पत्थर को तोड़फोड़ करके हटा दिया. बता दें कि कुछ दिनों पहले भी दरभंगा के चट्टी चौक पर विधायक जी का जमकर विरोध हुआ था.


विधायक जी ने कही यह बात


इधर, इस संबंध में नगर विधायक संजय सरावगी ने बताया कि कुछ लोग हैं जो मेरे हर कार्यक्रम में किसी के इशारे पर पहुंच कर विरोध करने का काम कर रहे हैं. इनको विकास कार्य से कोई मतलब नहीं है. ये स्थानीय लोग नही हैं. आप वीडियो में देख सकते हैं पूर्व के शिलान्यास में भी यही लोग थे. मैंने दरभंगा में चारों ओर विकास किया है. बीजेपी सरकार विकास कार्य को करने के लिए प्रतिबद्ध है.


आका के इशारे पर करते हैं राजनीति


उन्होंने कहा, " ऐसे में चंद लोग अपने राजनीतिक आका के इशारे पर इस तरह की घिनौनी राजनीति कर रहें हैं. अगर हम भी ऐसे हो जाएं हमारे कार्यकर्ता भी इन्हें मारने-पीटने लगें, तो हममे और इनमें क्या अंतर रह जाएगा? इस तरह की राजनीति करने से इन्हें सोसल मीडिया और चैनलों पर सस्ती लोकप्रियता मिल जाती है.