बिहार में कब होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, CM नीतीश कुमार ने दिया जवाब
सीएम नीतीश ने कैबिनेट विस्तार के कल होने की चर्चा को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कल कैबिनैट विस्तार की कोई संभावना नहीं है. जब भी विस्तार किया जाएगा उसकी सूचना पहले ही दे दी जाएगी.
पटना: बिहार में नई सरकार की गठन को दो महीने से अधिक हो चुका है, लेकिन अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है. ऐसे में हर तरफ यही चर्चा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार आखिर कब होगा. इन्हीं चर्चाओं के बीच सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम नीतीश ने कहा कि मंत्री मंडल का विस्तार जल्द होगा. हालांकि, मैं यह नहीं कह सकता कि एक दिन में होगा या दस दिन में होगा.
पहले ही दे दी जाएगी जानकारी
सीएम नीतीश ने कैबिनेट विस्तार के कल होने की चर्चा को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कल कैबिनैट विस्तार की कोई संभावना नहीं है. अगर होगा तो आपको पहले ही बता दिया जाएगा, इसलिए इसकी चिंता करने की आवश्यकता नहीं.
गठबंधन में अब कोई दिक्कत नहीं
उन्होंने कहा कि गठबंधन में सभी कुछ ठीक है. वो लोग (बीजेपी) आपस में बातचीत कर रहे हैं. ये उनलोगों को आपस में बातचीत करके करना है. हां, बीच में बातचीत में पार्टी के अंदर थोड़ा समय लगा है. लेकिन अब कोई दिक्कत नहीं है. अब वो फाइनल बताएंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयू की भागीदारी के सवाल पर सीएम नीतीश ने कहा कि उस विषय पर कोई चर्चा नहीं है.
कल बीजेपी नेताओं ने की है मुलाकात
गौरतबल है कि रविवार शाम ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री आवास में सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है. इधर, बीजेपी नेताओं से मिलने नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की थी. जेडीयू-बीजेपी नेताओं के मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. चर्चा यह है कि बीजेपी-जेडीयू में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर बात बन गयी है.