पटना: आरजेडी (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने को लेकर पटना पहुंचे पार्टी के अध्यक्ष लालू यादव (Lalu yadav) ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का एलान फरवरी महीने में ही हो जाएगा. एक सवाल का जवाब देते हुए आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि कल पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है, जिसमें पार्टी के एजेंडे को लेकर चर्चा की जाएगी. नए अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा होगी. एक अध्यक्ष का टेन्योर पूरा होने के बाद ही दूसरे का चयन होता है, जिसमें सबकी सहमति आवश्यक होती है.


नीतीश कुमार पर साधा निशाना 


इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सत्ता के लिए कहीं भी जा सकते हैं और किसी से भी हाथ मिला सकते हैं. ये सत्य है. ये हम सबने देखा भी है. लेकिन बीजेपी सांसद छेदी पासवान के बयान को उन्होंने गलत बताया और कहा कि दाउद इब्राबिम वाली बात उन्होंने गलत कही है. उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था. वहीं, यूपी चुनाव का बिहार की राजनीती में असर पड़ने के सवाल पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि ये तो सभी को पता है. क्या आप सभी ये नहीं जानते हैं. 


 






Bihar News: आरा में एक ही कमरे में मिली पति-पत्नी की लाश, आत्महत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस


सिविल वार की ओर बढ़ रहा देश


वहीं, पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी शासन में देश सिविल वार की ओर बढ़ रहा है. हिजाब विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि देश में हिंदु-मुस्लिम करके देश को बांटने की कोशिश की जा रही है. वे वोट के लिए ऐसा कर रहे हैं. लेकिन हिंदू अब समझ गए हैं. वो इन्हें वोट नहीं देने वाले. लेकिन ऐसी ही स्थिति रही तो सिविल वाल होना तय है.  


यह भी पढ़ें -


Bihar Crime: धरोहर पर चोरों की नजर, रोहतास में 150 साल पुरानी धूप घड़ी की प्लेट लेकर भागे, मचा हड़कंप


CM नीतीश का अधिकारियों को 'टास्क', पता करें बिहार में कितने लोगों ने छोड़ी शराब? यहां जानें- पुराना डेटा