पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को कैबिनेट विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कुछ ऐसा बोल गए, जिससे यह साफ हो गया है कि नीतीश कैबिनेट केे विस्तार में अभी थोड़ा और वक्त लग सकता है. दरअसल, पीएमसीएम में कार्यक्रम सम्पन्न कर लौटने के दौरान जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि बिहार में कैबिनेट में विस्तार कब होगा? तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब लिस्ट आ जाएगा, तब विस्तार हो जाएगा.
पहले भी सीएम नीतीश कह चुके हैं ये बात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान से एक बार फिर यह जग जाहिर हो गया है कि मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी बीजेपी की ओर से की जा रही है. इससे पहले भी मुख्यमंत्री खुद यह कह चुके हैं कि वो सरकार के गठन के बाद कभी मंत्रिमंडल के विस्त देरी नहीं करते हैं. लेकिन इस बार बीजेपी की ओर से मंत्रियों की लिस्ट अब तक नहीं आई है. इस वजह से देरी हो रही है.
सीएम नीतीश ने बीजेपी से की थी ये मांग
हालांकि, बीते दिनों ये खबर आई थी कि बीजेपी ने जिन विधायकों की लिस्ट मंत्री पद के लिए नीतीश कुमार के पास भेजी थी, उनमे कुछ नाम मुख्यमंत्री को पसंद नहीं थे. ऐसे में उन्होंने बीजेपी से उन नामों को बदलने की मांग की थी. सूत्रों की मानें तो इन नामों में नीतीश मिश्रा और सम्राट चौधरी का नाम शामिल है.
बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि विधानसभा में बजट सत्र के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर लेंगे. बताया जा रहा था कि इसको लेकर जेडीयू और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के बीच बात बन गयी है और अगले दस दिन में बिहार सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा.
यह भी पढ़ें -
बिहार: कृषि मंत्री ने भक्त चरण दास पर साधा निशाना, पूछा- वो कोई ऋषि मुनि हैं क्या?
बजट सत्र से पहले हो जाएगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार ! इनका मंत्री बनना लगभग तय