Lok Sabha Elections Result: बिहार में NDA प्रत्याशियों की किन-किन सीटों पर जीत हुई? कहां से कट गया पत्ता? पूरी डिटेल्स देखें
NDA Victory: बिहार में एनडीए को 9 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है. यहां पिछले साल के मुकाबले एनडीए सिर्फ 30 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई. सभी 40 सीटें जीतने का दावा इस बार भी पूरा नहीं हो सका.
![Lok Sabha Elections Result: बिहार में NDA प्रत्याशियों की किन-किन सीटों पर जीत हुई? कहां से कट गया पत्ता? पूरी डिटेल्स देखें which seats NDA candidates won in Bihar in lok sabha elections Result 2024 ANN Lok Sabha Elections Result: बिहार में NDA प्रत्याशियों की किन-किन सीटों पर जीत हुई? कहां से कट गया पत्ता? पूरी डिटेल्स देखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/ca2c4241c5ae4c1d430045a402569d3b17175788488461008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बिहार में चर्चाओं का बाजार गर्म है, क्योंकि 2019 में 40 सीट में 39 सीटों पर जीत दर्ज करने वाले एनडीए इस बार 2024 में 30 सीटों पर सिमट कर रह गई है. एनडीए को 9 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है. बीजेपी 5 सीट और जेडीयू को चार सीट का नुकसान हुआ है, तो वहीं एक सीट पर चुनाव लड़ने वाले उपेंद्र कुशवाहा का भी सफाया हो गया है.
केंद्रीय मंत्री आरके सिंह आरा से हारे
सबसे बड़ी बात ये है कि बीजेपी के केंद्रीय मंत्री रहे लोकसभा सांसद आरके सिंह को हार का सामना करना पड़ा तो अश्वनी चौबे का टिकट काटकर मिथिलेश तिवारी को बक्सर में मौका देना भी बीजेपी को महंगा पड़ गया. भारतीय जनता पार्टी को राजधानी पटना में भी हार का सामना करना पड़ा है. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से 2014 से लगातार दो बार सांसद रहे रामकृपाल यादव भी चुनाव हार गए. बिहार का चित्तौड़गढ़ कहे जाने वाला औरंगाबाद लोकसभा सीट में लगातार बीजेपी से दो बार से जीत दर्ज करने वाले सुशील सिंह को भी हार का सामना करना पड़ा है.
सासाराम लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी शिवेश राम भी चुनाव हार गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड भी चार सीटों पर हार गई लेकिन बीजेपी की अपेक्षा जेडीयू को कम नुकसान हुआ है. बीजेपी इस बार17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जबकि जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इस मुकाबले भी कहा जाए तो बीजेपी की अपेक्षा जेडीयू को कम नुकसान हुआ है. जेडीयू 4 सीटों पर चुनाव हारी इनमें किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और जहानाबाद लोकसभा सीट है, जिसमें एक सीट किशनगंज वह 2019 में भी हार चुकी थी.
इसके अलावा जहानाबाद लोकसभा सीट से 2019 में मात्र 1700 वोट से जीतने वाले चंदेश्वर प्रसाद इस बार 1425591 वोटो से हार चुके हैं. कटिहार से दुलालचंद गोस्वामी और पूर्णिया लोकसभा सीट से लगातार दो बार से सांसद रहने वाले संतोष कुशवाहा भी चुनाव हार गए. बिहार में एनडीए 40 में से 30 सीटों पर चुनाव जीती है. इनमें बीजेपी 12 जदयू 12 लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास सभी पांच सीट और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा एक सीट पर चुनाव जीती है.
बीजेपी ने 17 में से जीती 12 सीटें
इस में बीजेपी से जीतने वाला 12 लोकसभा सीट में पश्चिम चंपारण से डॉ० संजय जयसवाल,पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह, अररिया से प्रदीप कुमार सिंह, महाराजगंज से जनार्दन प्रसाद सिगरीवाल ,सारण से राजीव प्रताप रूढ़ि, उजियारपुर से नित्यानंद राय, बेगूसराय से गिरिराज सिंह ,नवादा से विवेक ठाकुर, मधुबनी से अशोक यादव, दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, मुजफ्फरपुर से राजभूषण चौधरी और पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद बीजेपी से चुनाव जीते हैं.
जेडीयू ने गंवाई 4 सीटें 12 जीतीं
जदयू के जीतने वाले 12 लोकसभा सीट में सिवान से विजयालक्ष्मी देवी, बांका से गिरधारी यादव, बाल्मीकि नगर से सुनील कुमार, सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर, झंझारपुर से रामप्रीत मंडल, सुपौल से दिलेश्वर कामत, मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव, गोपालगंज से डॉक्टर आलोक सुमन, भागलपुर से अजय कुमार मंडल, मुंगेर से राजीव रंजन सिर्फ ललन सिंह, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार और शिवहर से लवली आनंद चुनाव जीत चुकी हैं. मात्र एक सीट पर चुनाव लड़ने वाले हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के सुप्रीमो जीतन राम मांझी भी गया लोकसभा सीट से चुनाव जीतने में सफल रहे.
चिराग की पार्टी ने जीती सभी पांचों सीटें
सबसे बड़ा फायदा चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को हुआ है. लोक जनशक्ति पार्टी से खुद चिराग पासवान 170105 वोटो से जहां चुनाव जीते हैं तो उनकी पार्टी में सबसे अधिक मतों से चुनाव जीतने वाली बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शाम्भवी चौधरी 187537 मतों से चुनाव जीती है. इसके अलावा चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती जमुई से चुनाव जीते हैं. खगड़िया से राजेश वर्मा और वैशाली लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार वीणा देवी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास से चुनाव जीत चुकी है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Lok Sabha Election 2024: नीतीश कुमार NDA में रहेंगे या पलटी मारने की तैयारी? JDU ने साफ किया रुख
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)