Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की समाप्ति हो चुकी है. मंगलवार 4 जून को मतगणना हुई और जो रिजल्ट सामने आए उसमें देश मे बीजेपी को जहां नुकसान उठाना पड़ा तो वहीं 40 सीटों वाले बिहार में परिणाम बेहद चौंकाने वाले रहे. लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी को 2019 में खाता नहीं खुल पाया था तो 2024 में आरजेडी 4 सीट जीतने में कामयाब रही. बिहार में इंडिया गठबंधन को कुल 9 सीट मिली तो एक सीट पर निर्दलीय से पप्पू यादव ने कब्जा जमाया और कुल 30 सीटों पर एनडीए गठबंधन सिमट कर रह गई. कहा जाए तो 2019 के मुकाबले इंडिया गठबंधन को 9 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है .


2024 में सीपीआईएमएल ने खाता खोला


इस चुनाव में काफी अरसे के बाद सीपीआईएमएल ने भी खाता खोल दिया है. सीपीआईएमएल के दो प्रत्याशी सुदामा प्रसाद आरा लोकसभा सीट से 59808 मतों से चुनाव जीते हैं. उन्होंने बीजेपी के केंद्रीय मंत्री आर के सिंह को चुनाव मैदान में हराया है. तो वहीं काराकाट लोकसभा सीट से सीपीआईएमएल प्रत्याशी राजाराम सिंह कुशवाहा 105858 मतों से चुनाव जीते हैं. इन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी पावर स्टार पवन सिंह को चुनाव मैदान में हराया है. इससे पहले 1999 में सीपीआईएमएल एक लोकसभा सीट जीती थी .


आरजेडी को 4 सीटों पर मिली जीत


आरजेडी के लिए इस बार का चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन गया था और इसी को लेकर तेजस्वी यादव तबीयत खराब होने के बावजूद कैंपेनिंग में लग रहे और 2014 की तरह एक बार फिर चार सीट जीतने में आरजेडी कामयाब हुई है. इनमें सबसे बड़ी बात है कि लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती को भी तीसरी बार के प्रयास में मौका मिल गया है आरजेडी को बक्सर, जहानाबाद, पाटलिपुत्र, और औरंगाबाद में सफलता मिली है. पाटलिपुत्र से मीसा भारती,औरंगाबाद से अभय कुशवाहा, बक्सर से सुधाकर सिंह और जहानाबाद लोकसभा सीट से सुरेंद्र यादव ने जीत दर्ज की है .


कांग्रेस ने बिहार में जीतीं 3 सीटें


इस बार का चुनाव में कांग्रेस को भी बढ़त मिली है. 2019 में कांग्रेस मात्र एक सीट किशनगंज जीत पाई थी, लेकिन 2024 में कांग्रेस अपने किशनगढ़ सीट पर जीत बरकरार रखी है. इसके अलावा दो अन्य सीट कटिहार और सासाराम पर भी जीत दर्ज की है. किशनगंज लोकसभा सीट से डॉक्टर मोहम्मद जावेद, कटिहार लोकसभा सीट से तारीक अनवर और सासाराम लोकसभा सीट से मनोज राम ने कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव जीता है. इसके अलावा कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद महागठबंधन से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले पप्पू यादव पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं. कुल मिलाकर 2024 का लोकसभा चुनाव बिहार में भी इंडिया गठबंधन के लिए बड़ी खुशखबरी है.


ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections Result: बिहार में NDA प्रत्याशियों की किन-किन सीटों पर जीत हुई? कहां से कट गया पत्ता? पूरी डिटेल्स देखें