पटना: बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर एक बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. वहीं, मुख्यमंत्री के साथ-साथ उन्होंने मुख्यमंत्री के 'पांच पांडवों' का भी जिक्र किया है. तेजस्वी ने शनिवार को कहा कि बिहार में अपराधियों का तांडव जितना बढ़ेगा, उतना ही नीतीश कुमार के खास पांच पांडव मौज मनाएंगे.


ट्वीट कर कही ये बात


बता दें कि तेजस्वी यादव ने शनिवार को एक आधिकारिक ट्वीट कर कहा है, " बढ़ते बेलगाम अपराध से बिहार के व्यवसायी डरे, प्रतिदिन बैंकों व दुकानों में हो रही करोड़ों की लूट, कहीं बम ब्लास्ट तो कहीं अंधाधुँध गोलीबारी, सरेआम अपहरण और महिलाओं के साथ दुष्कर्म, जितना होगा अपराधियों का ताबड़तोड़ तांडव, उतना मौज मनायेंगे नीतीश के खास पांच पांडव."


बढ़ते बेलगाम अपराध से बिहार के व्यवसायी डरे

प्रतिदिन बैंकों व दुकानों में हो रही करोड़ों की लूट

कहीं बम ब्लास्ट तो कहीं अंधाधुँध गोलीबारी

सरेआम अपहरण और महिलाओं के साथ दुष्कर्म

जितना होगा अपराधियों का ताबड़तोड़ तांडव
उतना मौज मनायेंगे नीतीश के खास पाँच पांडव pic.twitter.com/dQhismPKlC





कौन हैं नीतीश कुमार के पांच पांडव?


तेजस्वी के इस ट्वीट के बाद कयासों का बाजार गर्म है. सब यह सोच रहे हैं कि नीतीश के खास पांच पांडव कौन हैं? बता दें कि राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि तेजस्वी ने इस ट्वीट के जरिए सीएम नीतीश के करीबी जेडीयू नेता संजय झा, जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह, जेडीयू कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी, जेडीयू सांसद ललन सिंह और विजय कुमार चौधरी को साधने की कोशिश की है.


मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार हैं तेजस्वी


बता दें कि कई दिनों बाद शुक्रवार को बिहार लौटे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फिर एक बार एक्टिव हो गए हैं. कल पटना लौटते ही उन्होंने बिहार की मौजूदा सियासी स्थिति पर कहा कि वे नीतीश कुमार को अपने साथ नहीं लेंगे. महागठबंधन मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार है.


तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में 16 साल से नीतीश कुमार की सरकार चल रही है. यह बिहार के लिए पूरी तरह से अभिशाप बन कर रह गयी है. छात्र, किसान, मजदूर, जिविका दीदी, सरकारी कर्मचारी सभी लोग नीतीश सरकार से त्रस्त हैं. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में पूरे गांव ने भ्रष्टाचार के खिलाफ नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं. यह सरकार सत्ता की लोभी है और सत्ता के लोभ में बिहार को बर्बाद कर दिया है.


यह भी पढ़ें -


रांची हाई कोर्ट ने लालू मामले में सरकार से मांगी रिपोर्ट, 22 जनवरी तक जमा करने का दिया आदेश

सुशील मोदी ने तेज प्रताप पर साधा निशाना, कहा- शपथ पत्र गलत पढ़ने वाले भी दे रहे सलाह