Osama Shahab News: बिहार में चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव में गया के बेलागंज में बीते शनिवार (09 नवंबर) को कुछ ऐसा हुआ कि शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब चर्चा में आ गए हैं. ओसामा शहाब बेलागंज के लक्ष्मीपुर में आरजेडी के प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे. उन्होंने सभा को संबोधित किया. इस दौरान एक शख्स की पिटाई कर दी गई जिसने विश्वनाथ कुमार सिंह का विरोध किया था. जानिए कौन हैं ओसामा शहाब (Who is Osama Shahab) जिनकी सभा में इस तरह का बवाल हुआ है.
आरजेडी की सदस्यता ली... राजनीति में हुए एक्टिव
ओसामा शहाब दिवंगत नेता शहाबुद्दीन के बेटे हैं. करीब 15 दिन पहले अपनी मां हिना शहाब के साथ वे आरजेडी में शामिल हुए थे. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने हाथों से दोनों को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. पार्टी जॉइन करते ही अब वे (ओसामा शहाब) राजनीति में एक्टिव हो गए हैं. ऐसे में आरजेडी से पावर डोज मिलते ही ओसामा शहाब चुनाव प्रचार में भी उतर गए. गया के बेलागंज में आरजेडी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंच गए और बवाल हो गया.
बता दें कि शहाबुद्दीन आरजेडी और लालू यादव के करीब थे. वे सांसद भी बने. 2024 के लोकसभा चुनाव में सीवान से हिना शहाब को जब आरजेडी से टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ीं. हालांकि जीत नहीं सकीं. अब 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव है. ऐसे में मां-बेटे ने आरजेडी का दामन थाम लिया है. अब चर्चा यह भी है कि विधानसभा चुनाव में ओसामा शहाब को मौका दिया जा सकता है.
गया में किस बात को लेकर हुआ था बवाल?
ओसामा शहाब को यह जानकारी मिली थी कि बेलागंज के कुछ लोग सुरेंद्र यादव के बेटे आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह से नाराज हैं. इसको लेकर बीते शनिवार को जब वे लोगों को संबोधित कर रहे थे तो उन्होंने मंच से कहा कि आप लोग नाराजगी भूल जाइए और इनको माफ कर दीजिए. इस दौरान भीड़ में से एक व्यक्ति ने कहा कि उनकी गलती माफी लायक नहीं है. इतना कहते ही ओसामा शहाब के समर्थकों ने उस व्यक्ति की पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जाने लगा और ओसामा शहाब चर्चा में आ गए.
यह भी पढ़ें- Bihar By-Election 2024: बिहार में 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव का आज थम जाएगा प्रचार, सबसे अधिक बेलागंज में प्रत्याशी