Who is Samrat Chaudhary: कौन हैं बिहार BJP विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी? राबड़ी देवी सरकार में थे कृषि मंत्री
Samrat Chaudhary Political Profile: सम्राट चौधरी को बिहार बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा नई सरकार में डिप्टी सीएम बन सकते हैं.
Who is Samrat Chaudhary: बिहार में राजनितिक घटनाक्रम तेजी से आगे बढ़ रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीएम पद से इस्तीफा (Nitish Kumar Resign) दे दिया है. वे आज शाम तक बीजेपी (BJP) के साथ मिलकर एक बार फिर से सरकार बना सकते हैं. इसी बीच बिहार बीजेपी ने विधायक दल के नेता की घोषणा कर दी है. सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) को बिहार बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है. साथ ही विजय सिन्हा को विधायक दल का उपनेता चुना गया है. बता दें कि बिहार विधान परिषद में सम्राट चौधरी इस समय प्रतिपक्ष के नेता (Leader of Opposition Samrat Chaudhary) हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा नई सरकार में डिप्टी सीएम बन सकते हैं.
कौन हैं सम्राट चौधरी?
बीते साल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने सम्राट चौधरी को बिहार बीजेपी की कमान सौंपी थी. 54 साल के सम्राट चौधरी शकुनी चौधरी (Shakuni Chaudhary) के बेटे हैं. वे समता पार्टी (Samta Party) के संस्थापकों में से एक हैं. उनका नाम कुशवाहा समाज के बेड़े नेताओं में गिना जाता है. वे खुद भी सांसद और विधायक रहे थे. सम्राट चौधरी साल 1990 में सक्रिय राजनीति में आए थे. बिहार विधान परिषद की वेबसाइट के अनुसार, उन्हें 1995 में एक राजनीतिक मामले में 89 दिन के लिए जेल जाना पड़ा था.
राबड़ी देवी सरकार में थे कृषि मंत्री
1999 में वे राबड़ी देवी सरकार में वो कृषि मंत्री बने. वहीं, साल 2000 और 2010 में वो परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए. साल 2014 में वे नगर विकास विभाग के मंत्री रहे. इसके बाद साल 2018 में वे आरजेडी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे और एनडीए सरकार में पंचायती राज मंत्री थे.
ये भी पढ़ें-