पटना: बिहार सरकार में भूमि सुधार और राजस्व विभाग की बागडोर संभाल रहे मंत्री रामसूरत राय इन दिनों विवादों में हैं. बीजेपी नेता पर अपने भाई हंसलाल यादव के साथ मिलकर ड्राई स्टेट बिहार में अवैध शराब की तस्करी करने का आरोप लग रहा है. विपक्ष बिहार सरकार से उन्हें तत्काल बर्खास्त करने की मांग कर रही है. विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विपक्ष खासकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ये मुद्दा जोर शोर से उठा रहे हैं.


यादव समाज से आते हैं रामसूरत राय


बता दें कि बिहार सरकार में भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के मंत्री के पद पर आसीन रामसूरत राय बीजेपी नेता हैं. मौजूदा समय में मुजफ्फरपुर के औराई विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. मुजफ्फरपुर में जन्मे रामसूरत राय अर्जुन राय के बेटे हैं. यादव समाज से आते हैं और बोचहां में रहते हैं. उन्होंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है. अर्जुन राय औराई विधानसभा क्षेत्र के जाने माने चेहरों में से एक हैं. मुखिया रह चुके हैं और समाजसेवी भी.


पिता अर्जुन राय के नक्शेकदम पर चलते हुए ही रामसूरत राय ने भी राजनीति में एंट्री ली. 2010 के विधानसभा चुनाव में वो पहली बार विधायक बने थे. लेकिन 2015 की चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. फिर 2020 के चुनाव में बीजेपी ने उन्हें औराई विधानसभा सीट से टिकट दिया और उन्होंने चुनाव में जीत सुनिश्चित की. जीत के बाद उन्हें नीतीश कैबिनेट में जगह दी गयी. विधायक बनने से पहले वो मुजफ्फरपुर बीजेपी के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं.


भाई की वजह से झेल रहे फजीहत


गौरतलब है कि बीजेपी कोटा से पहली बार मंत्री बने रामसूरत राय इन दिनों अपने भाई की वजह से फजीहत झेल रहे हैं. दरअसल, बीते साल सात नवंबर की रात मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित अर्जुन राय मेमोरियल ज्ञान विद्या मंदिर नामक स्कूल के कैंपस से शराब की बड़ी खेप बरमाद की गई थी. बाद में ये बात सामने आई कि स्कूल मंत्री जी के भाई हंसलाल राय की जमीन पर बनाई गई है, उसके मालिक वे खुद हैं और स्कूल का नाम भी मंत्री जी के पिता के नाम पर रखा गया है.


अब मंत्री के भाई के स्कूल के कैंपस से शराब की बड़ी खेप मिलने के बाद विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस मामले में मंत्री जी ने सफाई भी दी है, लेकिन विपक्ष कोई दलील सुनने को तैयार नहीं है.


यह भी पढ़ें -


घूसखोर इंजीनियर को निगरानी की टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी लाखों की घूस


आरोपों से घिरे रामसूरत राय को देनी पड़ी सफाई, कहा- भाई के नाम पर स्कूल, उससे मेरा कोई रिश्ता नहीं