(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
VIDEO: बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिन्हा का CM नीतीश कुमार ने क्यों छुए पैर? जानिए वजह
CM Nitish Kumar: आरके सिन्हा का पैर छूने वाला सीएम नीतीश कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसको लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
CM Nitish Kumar Touch Feet of RK Sinha: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार (03 नवंबर) को चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर एक बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा का पैर छूकर उनका अभिनंदन किया. पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब समझिए कि आखिर सीएम नीतीश कुमार ने ऐसा क्यों किया.
...और पैर छूकर सीएम ने दिया धन्यवाद का जवाब
दरअसल, पटना सिटी में नोजर घाट पर स्थित आदि चित्रगुप्त मंदिर में चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस आयोजन का नेतृत्व पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने किया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अवसर पर मंदिर की व्यवस्थाओं और पुनर्निर्माण कार्य को लेकर विशेष निर्देश दिए थे, जिसके लिए आरके सिन्हा ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरके सिन्हा के धन्यवाद का जवाब देते हुए उनके पैर छूकर सम्मान प्रकट किया.
बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा मंच से कह रहे थे कि सीएम नीतीश कुमार का मंदिर पर विशेष ध्यान है. सीएम नीतीश कुमार के विशेष दिशा-निर्देश के बाद इस मंदिर में व्यवस्था ठीक की जा रही है. उन्होंने कहा कि सीएम के निर्देश पर ही मंदिर का पुनर्निर्माण संभव हुआ. इसके बाद, नीतीश कुमार अपनी जगह से उठकर आरके सिन्हा की ओर बढ़े और उनका पैर छू लिया.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें नीतीश कुमार पूर्व राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता आरके सिन्हा के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो पटना के चंद्रगुप्त मंदिर के परिसर का है. वायरल वीडियो में आरके सिन्हा मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए… pic.twitter.com/UFtlbGrD7T
— ABP News (@ABPNews) November 3, 2024
कंधे पर हाथ रखकर गला लगाने लगे आरके सिन्हा
इस दौरान आरके सिन्हा ने उन्हें रोकने की कोशिश की और सीएम नीतीश कुमार के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें गले लगाने की कोशिश की. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी पैर छुए थे. लोकसभा चुनाव के बाद संसद में एनडीए नेताओं की बैठक के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी के पैर छुए थे. हालांकि, इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी. उस वक्त कई लोगों ने सीएम के इस कदम की कड़ी आलोचना भी की थी.
यह भी पढ़ें- Bihar CM Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने छुए आरके सिन्हा के पैर, BJP नेता ने दिया ऐसा रिएक्शन