Tejashwi Yadav News: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को ऑफर क्या दिया कि बिहार में जबरदस्त सियासत शुरू हो गई है. लगातार चर्चा हो रही है कि आखिर लालू यादव ने सीएम नीतीश कुमार को ऑफर क्यों दिया? जबकि इसके पहले उनके बेटे तेजस्वी यादव ने कई बार यह कहा है कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजा पूरी तरह बंद हो चुका है. एक बार फिर तेजस्वी यादव ने पिता के दिए गए ऑफर पर बड़ा बयान दिया है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया के सवालों के जवाब में गुरुवार (02 जनवरी) को कहा कि आप पत्रकार लोग हर दिन पूछते रहते हैं तो क्या बोलेंगे? आप लोग को ठंडाने के लिए बोले हैं. दरअसल, तेजस्वी यादव बिहार के राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे. यहां से जब वे निकले तो पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही है. शपथ ग्रहण में लालू प्रसाद यादव नहीं गए थे.
'लालू प्रसाद यादव विशाल हृदय के नेता'
लालू प्रसाद यादव के बयान पर कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला है इसको लेकर आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "लालू प्रसाद जी विशाल हृदय के नेता हैं. बीजेपी के खिलाफ जो लड़ाई में आगे आएंगे उनके लिए तो लालू जी का दरवाजा सदैव खुला रहता है. बीजेपी की तरह हमारी पार्टी काम नहीं करती है."
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा, "अमित शाह ने कहा था कि उनके (नीतीश कुमार) लिए सदैव दरवाजा बंद है और फिर सत्ता में आने के लिए नीतीश जी को वापस ले आए थे. लालू प्रसाद जी के कहने का मतलब यह है कि बीजेपी की एनडीए सरकार की 2025 में विदाई तय है. नए वर्ष भर यह डबल इंजन बिहार की नीतीश सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है."
यह भी पढ़ें- BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में 3 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान, पप्पू यादव बोले- 'चैन से नहीं बैठेंगे'