पटना: भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अक्सर लालू परिवार से मिलने जाते हैं. कई बार उन्होंने लालू के साथ तस्वीर भी शेयर की है. मंगलवार को खेसारी लाल यादव अपने एक गाने के रिलीज करने पटना पहुंचे. इस दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि बिहार में चुनाव है, क्या उन्हें नहीं लगता है कि उन्हें अपने भाई तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की मदद करनी चाहिए? इस पर खेसारी ने जवाब दिया कि उन्हें जो बुलाता है वहां वो जाते हैं. जब नहीं बुलाया जाएगा तो वो कहां जाएंगे.
खेसारी लाल यादव ने आगे कहा कि उनके पास टाइम भी बहुत कम होता है. क्योंकि वो लगातार काम करते हैं. उन्होंने कहा कि वो आएं या न आएं जिसे जीतना होगा वो जीतेगा. जिन्होंने अच्छा काम किया है वो जीतेगा. उनके आने से बस यही होता है कि भीड़ होती है और जो भी नेता होता है वो अपनी बातें कह देता है. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि अगर काम किया जाए तो वोट मांगने की जरूरत नहीं है.
खेसारी लाल यादव ने कहा कि वो कहां किसी से वोट मांगने जाते हैं, लेकिन उनके गाने वायरल हो रहे हैं. उनके छह-सात गाने ट्रेंडिंग में हैं. मेरे काम को दुनिया सराहती है और टॉप पर रख देती है. इसलिए अगर हम बेहतर काम करें, चाहे नेता हो या फिर अभिनेता, अगर बेहतर काम करें तो वोट मांगने की जरूरत नहीं है. वहीं आगे खेसारी लाल यादव ने कहा कि वो बिहार में गाने या फिल्म इसलिए शूट नहीं करते क्योंकि यहां लाइट की व्यवस्था नहीं है. फिल्म सिटी बन जाएगी तो व्यवस्था हो जाएगी. अगर हम मुंबई से कैमरा लाएं और ऑपरेट करने वाले को लाएं तो उनका भी खर्च होगा.
खेसारी लाल यादव की मांग
खेसारी लाल यादव ने कहा कि अगर बिहार में सब्सिडी मिलने लगे तो हर साल दस फिल्में शूट करें. बिहार से अच्छा लोकेशन क्या होगा. उन्हें भी खुशी होगी कि बिहार में परिवार के बीच रहकर काम करेंगे. कौन नहीं चाहता है अपनों के साथ रहना लेकिन कुछ मजबूरियां हैं. तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार से कहा कि रोजगार के क्षेत्र में काम किया जाए. उन्होंने कहा कि बिहार में इंटरटेन को बढ़ाने की जरूरत है. बिहार के लोग आगे हैं लेकिन ये पीछे. सिनेमा हॉल आदि की व्यवस्था सुधरनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- Watch: पटना में खेसारी लाल यादव के सामने बेहोश हो गया फैन, लाइव VIDEO आया सामने, देखिए कैसे बचाया गया