(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
shradh in Gaya: गया में श्राद्ध करने का क्यों है विशेष महत्व? जानें 5 कारण
श्राद्ध या तर्पण को पूवर्जों की मुक्ति के लिए बहुत अहम माना जाता है. ऐसे तो श्राद्ध बहुत से स्थानों पर किया जाता है लेकिन गया में किए गए श्राद्ध का विशेष महत्व क्यों है? जानते हैं.
Why shradh in Gaya has more importance than other places: हिंदू धर्म में श्राद्ध या तर्पण को बहुत अहम माना जाता है. परिवार में किसी की मृत्यु होने के बाद उसका श्राद्ध जरूर किया जाता है ताकि उसकी आत्मा को शांति मिले. देश ही नहीं विदेशों में बसे भारतीय भी इस रिचुअल को मानते और अपनाते हैं. ऐसे तो श्राद्ध कई स्थानों पर होता है लेकिन गया में किए गए श्राद्ध को बहुत महत्व दिया जाता है. ऐसा कहते हैं कि यहां श्राद्ध करने से पितरों को मोक्ष मिलता है और सात पीढ़ियों का उद्धार हो जाता है. जानते हैं गया में श्राद्ध को इतना महत्व क्यों देते हैं.
फल्गु नदी के किनारे पिंडदान जरूरी माना जाता है –
गया में कई स्थानों पर पिंडदान किया जा सकता है. पहले यहां पिंडदान के लिए बनी वेदियों की संख्या बहुत अधिक थी करीब 360 जो अब घटकर 48 रह गई है. इनमें से कहीं भी पिंडदान कर सकते हैं पर फल्गु नदी के किनारे, विष्णुपद मंदिर और अक्षयवट पर पिंडदान करना विशेष महत्व रखता है.
क्यों करना चाहिए गया में श्राद्ध –
- देश में श्राद्ध के लिए 55 स्थानों को अहम माना गया है पर नंबर एक पर है गया. कहते हैं कि जिसे अपने पितरों को मुक्त करना होता है, वह यहां आता है. यहां श्राद्ध करने के बाद उस व्यक्ति के नाम का श्राद्ध नहीं भी करेंगे तो समस्या नहीं.
- पुराणों के अनुसार गया में श्राद्ध करने से मुक्ति मिलती है और ब्रह्हत्या, मदिरा पान, सोने की चोरी आदि विभिन्न पापों से मुक्ति मिल जाती है.
- गया को भगवान विष्णु का नगर माना गया है इसलिए यह मोक्ष भूमि कहलाती है. यहां पिंडदान करने से पूर्वजों को मोक्ष मिलता है, ऐसी मान्यता है.
- कहते हैं स्वयं भगवान विष्णु यहां पितृ देवता के रूप में मौजूद हैं, इसलिए गया को ‘पितृ तीर्थ’ भी कहते हैं और यहां श्राद्ध करने आते हैं.
- गया में पितृपक्ष मेला भी लगता है. इस दौरान फल्गु नदी के तट पर पिंडदान करने से पूर्वजों के लिए सीधा स्वर्ग का रास्ता खुलता है.
यह भी पढ़ें:
Char Dham Yatra: मौसम खुलते ही फिर शुरू हुई चारधाम यात्रा, भारी बारिश से अब तक 52 लोगों की मौत
महिला पुलिसकर्मियों ने प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ ली सेल्फी, पुलिस विभाग ने दी ये प्रतिक्रिया