Bihar News: गया में पत्नी को बीएमपी में नौकरी लगी तो पति से दूरी बनाने लगी. इस मामले को लेकर पीड़ित ने गया के एसएसपी से गुहार लगाई है. बताया जा रहा है कि गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर पंचायत के भुजौल गांव निवासी मिथलेश कुमार की शादी वर्ष 2017 में झारखंड के हंटरगंज के प्रीति कुमारी के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों के बीच सब कुछ ठीक चलता रहा. शादी के बाद एक बच्चा भी हुआ जिसकी उम्र अभी 6 साल है. दोनों की खुशहाल जीवन चल रहा था. 


वहीं, इस बीच पत्नी प्रीति कुमारी को 2021 में बीएमपी में नौकरी लग गई जिसकी पोस्टिंग गया बीएमपी में हुई. नौकरी लगने के बाद प्रीति कुमारी अपने पति से धीरे धीरे दूरी बढ़ाने लगी. पहले फोन उठाना बंद कर दी. अब पति मिथलेश कुमार ने गया के एसएसपी को लिखित आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है.


एसएसपी से पीड़ित ने लगाई गुहार


पीड़ित मिथलेश कुमार ने बताया उसकी पत्नी उसके पास नहीं आ रही है. वह अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता है, लेकिन वह उससे मिलना नहीं चाहती है. अपनी पत्नी से मिलने के लिए पीड़ित ने एससएसपी को आवेदन लिखा है. जिसमें बताया है कि उसकी पत्नी बीएमपी बोधगया में तैनात है. वह काफी मेहनत मजदूरी कर अपनी पत्नी को पढ़ाया और नौकरी लगने तक साथ दिया, लेकिन नौकरी लगते ही वह मिलना नहीं चाहती है और अब वह पति को छोड़कर रहना चाहती है. यहां तक कि वो अपने बच्चे से भी मिलने नहीं देती है.


मामले में पत्नी महिला सिपाही ने क्या कहा?


वहीं, बोधगया बीएमपी में तैनात महिला सिपाही प्रीति कुमारी का कहना है कि वह अपने पति से तंग आ गई है. एटीएम कार्ड कार्ड को छीनकर पैसा की निकासी कर लिया करता था. दहेज के लिए भी टॉर्चर किया जाता था. अब वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है.


ये भी पढ़ें: NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया पर ED की बड़ी कार्रवाई, दर्ज हुआ केस