पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर बिहार की सियासत में हलचल जारी है. मुख्यमंत्री के देश की राजधानी में मौजूदगी पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सीएम नीतीश पीएम मोदी से बिहार के विकास के विषय पर बात करेंगे. इस दौरान आत्मनिर्भर बिहार से संबंधित योजनाओं पर चर्चा दोनों नेताओं के बीच होगी. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने जो आत्मनिर्भर बिहार का वादा प्रदेश की जनता से किया है. उसे नई उंचाई पर ले जाने का काम किया जाएगा.


क्षेत्रीय स्तर पर पार्टियों के साथ होता है गठबंधन


उन्होंने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में जेडीयू के साथ गठबंधन को लेकर भी पार्टी का रुख साफ किया है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे साथ सभी पार्टियों का क्षेत्रीय स्तर पर गठबंधन होता है. केंद्रीय स्तर पर अलग गठबंधन होता है. उन्होंने आगे कहा कि यह कोई आवश्यक नहीं है कि जिनके साथ केंद्र के स्तर पर गठबंधन हो उनके साथ क्षेत्रीय स्तर पर भी गठबंधन हो. संजय जयसवाल ने शिवसेना का उदाहरण देते हुए कहा कि शिवसेना हमारी तीस साल पुरानी सहयोगी रही है. लेकिन बिहार में उनके साथ कभी गठबंधन नहीं हुआ.


नाराज विधायक के बयान का किया बचाव


इस दौरान उन्होंने कैबिनेट में जगह नहीं मिलने से नाराज बीजेपी नेता ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर किसी मंत्री बनने की इच्छा और आकांक्षा होती है. मगर किसी एक को ही मंत्री बनना होता है. हम लोग सब एक हैं, एक ही परिवार के हैं. परिवार में भी थोड़ा मोड़ा इधर-उधर होता है. इसी में मिलाजुला कर चलना पड़ता है.


पंडित दीनदयाल उपाध्याय को दी श्रद्धांजलि


बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष गुरुवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे थे. इस दौरान संजय जायसवाल, मंत्री मंगल पांडे और पार्टी के कई मंत्रियों और नेताओं ने माल्यार्पण कर दी पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रद्धांजलि अर्पित की.


यह भी पढ़ें - 


क्या NDA में बने रहेंगे चिराग पासवान? सीएम नीतीश कुमार ने दिया बड़ा बयान

इंडियन रेलवे को सौंपी गयी बिहार की वैश्विक धरोहर, 1930 में हुआ था निर्माण