पटना: बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के एकमात्र विधायक राजकुमार सिंह के सोमवार को जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात के बाद अब तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं. हालांकि सिंह जेडीयू नेता चौधरी को पुराना मित्र बता रहे हैं. मटिहानी क्षेत्र से लोजपा के विधायक राजुकमार सिंह सोमवार को मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात की और दोनों के बीच लंबी चर्चा हुई. मुलाकात के बाद सिंह ने पत्रकारों को इसका कोई राजनीतिक अर्थ नहीं निकालने की नसीहत देते हुए चौधरी को पुराना मित्र बता दिया.
सिंह ने हालांकि एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि वे एनडीए में हैं. बिहार में एनडीए के नीतीश कुमार नेता हैं और दिल्ली में नरेंद्र मोदी नेता हैं. लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना किए जाने संबंधित एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि चिराग पासवान क्या बोलते हैं और नीतीश कुमार को लेकर क्या टिप्पणी करते हैं इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है.
राजकुमार सिंह मटिहानी सीट से चुनाव जीते हैं
उल्लेखनीय है कि हाल ही में बिहार में बहुजन समाज पार्टी के एकमात्र विधायक जमां खां जेडीयू में शामिल हो गए हैं. इसके बाद लोजपा के एकमात्र विधायक सिंह के जेडीयू नेता चौधरी से मिलने के बाद चर्चा का राजनीतिक बाजार गर्म है.
बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू को 43 सीटें मिली थी, लेकिन जमां खां के जेडीयू में शामिल हो जाने के बाद जेडीयू के विधायकों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है. सिंह बिहार चुनाव में बेगूसराय के मटिहानी सीट से चुनाव जीते हैं. उन्होंने जेडीयू के विधायक रहे बोगो सिंह को हराया था. बिहार में जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना है.
यह भी पढ़ें-
RJD की पूर्व विधायक कुंती देवी को उम्रकैद की सजा, JDU नेता की हत्या का है मामला