पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को सम्पन्न हुए तीन महीने बीत चुके हैं. नई सरकार की गठन और मंत्रिमंडल का विस्तार भी हो चुका है लेकिन सीएम नीतीश के तेवर चिराग को लेकर अब भी तल्ख हैं. विधानसभा चुनाव में एलजेपी की वजह से जेडीयू को जो नुकसान हुआ सीएम नीतीश उसे भूले नहीं हैं और ना ही भूलने के मूड में हैं. यही वजह है कि जब भी एलजेपी अध्यक्ष चिराग का नाम सामने आता है तो वो सवाल बीजेपी के पाले में डाल देते हैं.
बीजेपी तय करेगी चिराग की भूमिका
इसी क्रम में बुधवार की दोपहर दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश से जब मीडिया ने एनडीए में चिराग प की भूमिका को लेकर सवाल किया तो उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि चिराग की भूमिका एनडीए में बीजेपी तय करेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव में जो कुछ भी हुआ सबको मालूम है. उसके अलावे क्या भूमिका होगी, नहीं होगी ये तो बीजेपी ही कह सकती है. मैं तो कुछ खास नोटिस नहीं लेता उनपर.
दिल्ली में हैं सीएम नीतीश
गौरतलब है कि बिहार में कैबिनेट विस्तार करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली में हैं. बुधवार की दोपहर दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश ने कल शाम गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. अब आज वो पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव के सम्पन्न होने के बाद आज पहली बार दोनों नेता मिल रहे हैं.
पीएम मोदी और एनडीए के शीर्ष नेताओं से मिलने के संबंध में उन्होंने कहा था कि बिहार चुनाव के बाद मुझे आकर मिलना ही था, उसी वजह से मैं आया हूँ. बीच में कोरोना का दौर चला, आना-जाना बंद था. उसके पहले ही मैं यहां आया था. अब तो आने-जाने की शुरुआत हो गई है.
यह भी पढ़ें -
मंत्री जी की नाराजगी के बाद बुके लेकर मंत्रालय पहुंचीं प्रधान सचिव, सूचना नहीं देने पर दो को किया निलंबित
CM नीतीश आज पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, बिहार विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार मिलेंगे दोनों नेता