पटना: बिहार में कैबिनेट विस्तार के बाद भी पार्टियों के बीच हलचल जारी है. पार्टी नेताओं के मुलाकात का दौर जारी है. इसी क्रम में एलजेपी के सांसद चंदन सिंह ने रविवार देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है. हालांकि, दोनों के इस मुलाकात को केवल शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है. लेकिन दोनों नेताओं के मुलाकात को लेकर चर्चाएं शुरू हो गयी हैं.


सीएम नीतीश से मुलाकात की बताई यह वजह


जानकारी के मुताबिक एलजेपी के सांसद चंदन सिंह की इन दिनों अपनी पार्टी से संबंध अच्छे नहीं हैं. मनमुटाव के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई इस मुलाक़ात को लेकर उन्होंने कहा है कि वो अपने क्षेत्र के विकास के संबंध में नीतीश कुमार से मिलने आए थे. वहीं, उन्होंने इसके कोई राजनीतिक मायने निकालने से भी मना किया है.


बता दें कि एलजेपी नेता चंदन सिंह बिहार के नवादा से सांसद हैं. नवादा मुख्यमंत्री का अपना क्षेत्र है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद अपने क्षेत्र के विकास को लेकर उत्साहित रहते हैं. ऐसे में इन दोनों नेताओं के बीच इस मुलाक़ात को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है.


जेडीयू प्रवक्ता ने कही ये बात 


वहीं, इस पूरे मामले में जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने पार्टी का रुख साफ किया है और एलजेपी के नेता चिराग पासवान पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जो लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास पर सवाल उठा रहे थे, उन्हें जवाब मिला है. चुनाव के दौरान चिराग ने सीएम नीतीश पर कई सवाल उठाए थे. आज उन्हीं के पार्टी के सांसद ने बता दिया है कि मुख्यमंत्री विकास कार्य के लिए कभी पीछे नहीं हटते हैं.


जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि हाल ही में चिराग पासवान ने जमुई में विकास कार्य नहीं करने और क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप मुख्यमंत्री पर लगाया था. लेकिन प्रदेश की जनता जानती है कि मुख्यमंत्री विकास के प्रति प्रतिबद्धता से काम करते हैं. तभी किसी भी पार्टी और क्षेत्र के नेता उनसे मिलने आते हैं.


यह भी पढ़ें -


रोजगार देने के सवाल पर CM नीतीश के मंत्री का अटपटा बयान, कहा- इस वजह से बढ़ी है बेरोजगारी



मंत्री बनने के बाद शाहनवाज ने हजरत मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर की चादरपोशी, बिहार के लिए मांगी दुआ