क्या बिहार पुलिस के DGP गुप्तेश्वर पांडेय लड़ेंगे विधानसभा चुनाव? जानिए यहां
एक दिवसीय दौरे पर रविवार को बक्सर पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अपने विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा पर विराम लगाते हुए कहा कि यह अफवाह है, मैं चुनाव नहीं लड़ रहा.
![क्या बिहार पुलिस के DGP गुप्तेश्वर पांडेय लड़ेंगे विधानसभा चुनाव? जानिए यहां Will DGP Gupteshwar Pandey of Bihar Police contest Bihar assembly elections? Know here ..... ann क्या बिहार पुलिस के DGP गुप्तेश्वर पांडेय लड़ेंगे विधानसभा चुनाव? जानिए यहां](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/21005040/download-29_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बक्सर: बिहार में अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने वाला है. ऐसा में कयासों का बाजार गर्म है. खास कर सीटों पर दावेदारी को लेकर कई कयास लगाए जा रहा हैं. इसी बीच एक कयास यह भी लगाया जा रहा था कि बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. हालांकि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने खुद सारे कयासों पर विराम लग दिया है.
एक दिवसीय दौरे पर रविवार को बक्सर पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अपने विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा पर विराम लगाते हुए कहा, " इस तरह की चर्चा का मैं खंडन करता हूं, यह पूरी तरह अफवाह है. राजनीति से ही न्यायपालिका है, विधायिका है, संविधान है और देश है. लोकतंत्र हमारे देश के लिए अभीष्ट है और चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया है."
देखें वीडियो -
उन्होंने कहा, " अगर कोई इस्तीफा देकर राजनीति में आए तो क्या गुनाह है? मेरे बारे में इस तरह की अफवाह है लोग 6 माह से फैला रहे हैं, जो आज के तारीख तक सच नहीं है." हालांकि की मामले गुंजाइस छोड़ते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में कुछ भी हो सकता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)