Nitish Kumar Son Nishant Kumar: चुनावी वर्ष में चर्चा तेज है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री होने वाली है. संकेत तो मिल रहे हैं लेकिन अभी ना तो इस पर नीतीश कुमार ने खुलकर बोला है और ना ही निशांत कुमार इस पर कुछ कह रहे हैं. जेडीयू कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर और सीएम आवास में होली समारोह के बाद जो तस्वीर निकलकर सामने आई उससे बहुत कुछ अंदाजा लगाया जा रहा है लेकिन खुलकर कोई नहीं बोल रहा है. इस बीच नीतीश कुमार के पैतृक गांव में पड़ोस के रहने वाले अवधेश कुमार सिंह और निशांत कुमार के पड़ोसी चाचा ने बड़ा दावा किया है. एबीपी लाइव से उन्होंने कहा कि इस बार तो निशांत कुमार राजनीति में जरूर आएंगे. फाइनल हो गया है. हरनौत विधानसभा से चुनाव भी लड़ेंगे.
अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि जेडीयू को संभालना है तो उनको अब आना ही है और इस बात को अब निशांत भी समझने लगे हैं. कल्याण बिगहा में रहने वाले अवधेश कुमार सिंह का घर मुख्यमंत्री के घर से थोड़ी दूरी पर है. निशांत के पड़ोसी चाचा लगते हैं. सीएम आवास में इनका हमेशा आना-जाना लगा रहता है. कहा जाए तो गांव की हर बात को लेकर यह मुख्यमंत्री के पास पहुंचते हैं.
'हम लोग जबरदस्ती लाएंगे… यह फाइनल'
एबीपी लाइव से आगे अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि कई सालों बाद इस बार सीएम आवास में होली मिलन समारोह हुआ था. 25 से 30 लोग गांव से भी गए थे. इस बार निशांत ने सबको रंग लगाया. पूछा गया कि निशांत कुमार राजनीति में आएंगे कि नहीं तो पहले वे खुलकर नहीं बोले, सिर्फ इतना कहा कि चर्चा हो रही है, लगता है आएंगे. कहा गया कि नीतीश कुमार कुछ नहीं बोल रहे हैं तो इस पर कहा कि हर हाल में इस बार निशांत राजनीति में आएंगे. निशांत को हम लोग जबरदस्ती राजनीति में लाएंगे. यह बात फाइनल हो गई है कि उनको इस बार राजनीति में आना है. हरनौत विधानसभा से चुनाव भी लड़ना है. इस चीज को वह समझ रहे हैं कि जनता दल यूनाइटेड उनके नहीं आने से बिखड़ जाएगा.
अवधेश सिंह कहते हैं कि हम बराबर सीएम आवास जाते रहते हैं. उन्होंने नाम लेते हुए कहा कि संजय झा और विजय चौधरी यह लोग भी हमेशा मुख्यमंत्री को प्रेशर दे रहे हैं कि निशांत को राजनीति में आना चाहिए. उनके नाम पर सबकी सहमति बनी हुई है. होली मिलन समारोह के दिन निशांत कुमार गांव के सभी लोगों से मिले. वह सभी को पहचानते हैं. बड़ों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. जो छोटे थे उनसे गले मिले.
यह भी पढ़ें- निशांत को लेकर JDU में विरोध शुरू! CM नीतीश कुमार के इस नेता ने कहा- 'मेरी इच्छा…'