Lalu Yadav Fodder Scam: आज फिर से जेल जाएंगे लालू यादव? यहां देखें एक-एक जानकारी
Doranda Treasury: लालू को चार दूसरे केसों में 14 साल की सजा मिल चुकी है. आज 38 दोषियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए डोरंडा चारा घोटाला में रांची की सीबीआई की विशेष अदालत सजा सुनाएगी.
पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के लिए आज का दिन काफी अहम है. डोरंडा चारा घोटाला केस में रांची की सीबीआई की विशेष अदालत सजा सुनाएगी. 15 फरवरी को कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया था. इस पांचवें केस से पहले लालू यादव को चार दूसरे केसों में 14 साल की सजा मिल चुकी है. लालू यादव समेत 38 दोषियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आज सजा सुनाई जाएगी.
आज जिन 38 लोगों को सजा सुनाई जाएगी, उनमें से 35 बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं, जबकि लालू प्रसाद यादव, डॉ. केएम प्रसाद और यशवंत सहाय स्वास्थ्य कारणों से जेल से बाहर राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती हैं.
जानें महत्वपूर्ण बातें
- लालू प्रसाद यादव इस समय रांची रिम्स में इलाजरत हैं.
- सीबीआई कोर्ट के विशेष जज एसके शशि सजा सुनाएंगे.
- दोपहर 1.30 बजे सजा सुनाई जाएगी.
- होटवार जेल प्रशासन की ओर से लालू यादव को एक लैपटॉप उपलब्ध कराया गया है. इसकी जांच भी की जा चुकी है.
- मोबाइल से लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्टिविटी का प्रबंध किया गया है.
- दोषी अपनी बात भी जज के समक्ष ऑनलाइन रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर की मुलाकात पर तेजस्वी यादव ‘नाराज’, RJD के कार्यक्रम में दिया बड़ा बयान
लालू यादव को हो सकती है इतनी सजा
अदालत ने लालू प्रसाद यादव को भारतीय दंड संहिता की धारा 409, 420, 467, 468, 471 के साथ षड्यंत्र से जुड़ी धारा 120बी एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(2)के तहत दोषी करार दिया है. इन धाराओं में उन्हें 7 साल कैद की सजा हो सकती है. बता दें कि चारा घोटाले के चार विभिन्न मामलों में लालू यादव पहले ही 14 साल कैद की सजा पा चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: ‘हम बड़े तो हम...’ यह सोच भिड़ गए JDU के दो नेता, दोनों के समर्थक भी नहीं रहे पीछे, जानें पूरा मामला