Misa Bharti on CM Nitish Kumar: बिहार में अगले महीने 13 नवंबर को चार सीटों पर उपचुनाव होने हैं तो 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव भी है. इससे पहले बिहार में राजनीतिक हलचल भी तेज है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बार-बार यह कह रहे हैं कि हम इधर (एनडीए) ही रहेंगे. कहीं और (महागठबंधन) नहीं जाएंगे. 17 अक्टूबर को भी उन्होंने एक कार्यक्रम में यह बात दोहराई थी. अब रविवार (20 अक्टूबर) को पाटलिपुत्र की सांसद मीसा भारती का एक चौंकाने वाला बयान आया है. बयान से सवाल उठ रहा है कि क्या नीतीश कुमार फिर पाला बदलने की सोच रहे हैं? 


'...तो तीसरी बार इसकी गारंटी कौन लेगा?'


पत्रकारों के सवालों के जवाब में मीसा भारती ने कहा है कि उनकी (नीतीश कुमार) गारंटी कौन लेगा? वह महागठबंधन में आते हैं तो हमारे नेता तय कर लेंगे. नीतीश कुमार की ओर से बार-बार ऐलान करना कि अब कहीं नहीं जाएंगे इस पर मीसा भारती ने कहा, "यह नीतीश कुमार जी का खुद का बयान है. पहली बार जब वह पलटी मारे थे तो इसी तरह का बयान दिए थे, लेकिन दूसरी बार भी पलटी मार गए, तो तीसरी बार इसकी गारंटी कौन लेगा?" 


मीसा भारती ने कहा, "नरेंद्र मोदी जी भी सामने आकर नहीं कहते हैं कि हम गारंटी ले रहे हैं कि इस बार नहीं जाने देंगे. हम पकड़ के रखेंगे. खैर यह राजनीति है. नीतीश कुमार जी के खुद के दिल का फैसला होता है कि वह कब किस दल के साथ जाएंगे. क्या करेंगे." जब मीसा भारती से पूछा गया कि महागठबंधन में नीतीश जी आते हैं तो उनका स्वागत होगा? इस पर उन्होंने जवाब में कहा कि ये तो हमारे दल के नेता लोग तय करेंगे.


अचानक फैसले लेने में सीएम नीतीश माहिर


बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी को लेकर इन दिनों चर्चा तेज है कि जेडीयू खत्म होने वाली है. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर समेत तमाम विपक्षी नेताओं का यह कहना है कि नीतीश कुमार अब पहले की तरह नहीं रहे हैं. हालांकि इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि नीतीश कुमार के पास आज भी 14 से 15 % कोर वोट है. वह जिस गठबंधन में रहेंगे उस पार्टी का खेल बना सकते हैं. हालांकि राजनीति में कब क्या हो जाए यह कहना मुश्किल है. नीतीश कुमार भी अचानक फैसले लेने में माहिर हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar News: '10 साल से मूर्ख बना रहे प्रधानमंत्री मोदी', बिहार में शिक्षिका ने छात्रों को ब्लैक बोर्ड पर पढ़ाया