पटना: बिहार में चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी के एक मात्र विधायक राजकुमार सिंह के जेडीयू में शामिल होने की चर्चाओं से सूबे का सियासी पारा बढ़ गया है. दरसअल, सोमवार को एलजेपी विधायक बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इसके बाद से ये चर्चाएं शुरू हो गयी हैं कि वह जेडियू में शामिल हो सकते हैं.
दरअसल, अभी कुछ दिनों पहले बिहार में बीएसपी के एक मात्र विधायक जमा खां ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की थी. ऐसे में राजकुमार सिंह को अशोक चौधरी के आवास पर देखकर लोगों ने अनुमान लगाना शुरू हो कर दिया है.
क्षेत्र की समस्या को लेकर की मुलाकात
हालांकि, इस संबंध में राजकुमार सिंह ने अपना पक्ष साफ कर दिया है. उन्होने कहा, "मैं बिल्कुल चिराग पासवान के साथ हूं. अशोक चौधरी जी से मैं मिलने आया था क्योंकि उनसे मेरी पुरानी दोस्ती रही है. लेकिन अभी मैं अपने क्षेत्र की कुछ समस्या को लेकर उनसे मिलने आया था. जहां मैंने पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम में भाग लिया".
उन्होंने यह भी कहा कि चिराग पासवान नीतीश कुमार को समर्थन दे रहे हैं या नहीं ये पार्टी की बात है. मैं अभी व्यक्तिगत मुलाकात के लिए आया था. इसका मुलाकात का कोई राजनीतिक मतलब ना निकाले.
चिराग से सिर्फ एक बार हुई है मुलाकात
राजकुमार सिंह ने कहा कि चिराग पासवान से उनकी बस एक बार मुलाकात हुई है. नववर्ष के अवसर पर उन्होंने एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं. इसके अलावा उनसे कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है. हमलोग एनडीए के साथ हैं और एनडीए के साथ रहेंगे. यही अभी तक पार्टी की लाइन और विचारधारा है.
नीतीश कुमार एक आदर्श मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार के प्रति चिराग पासवान की राय के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आप इस संबंध में मुझसे नहीं पूछें. मेरी इसपर अपनी राय है. नीतीश कुमार शुरू से अच्छे रहे हैं और मैं उनको हमेशा से एक आदर्श मुख्यमंत्री मानता रहा हूँ. जब मैं कांग्रेस में था तब भी मैं नीतीश जी के मुख्यमंत्रीत्व से काफी संतुष्ट था और उनकी सराहना करता था.
कौन नहीं बनना चाहता है मंत्री
मंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये मुझसे बेहतर आपलोग समझ रहे हैं कि मुझे मंत्री बनने का मौका मिलेगा या नहीं. अगर मौका किसी को मिले तो मंत्री बनना कौन नहीं चाहता है. अगर मुझे मौका मिला तो मैं मंत्री बनूँगा. चिराग पासवान से इसपर राय लेने के संबंध में उन्होंने कहा कि समय आने पर देखा जाएगा कि उनसे इसपर राय लेनी है या नहीं.