RCP Singh News: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह 'आसा' नाम से अपनी पार्टी बना चुके हैं. पार्टी बनाने के बाद अभी भी उनके लिए इंडिया गठबंधन और एनडीए से गठबंधन का रास्ता खुला है. सोमवार (09 दिसंबर) को उन्होंने नालंदा स्थित अपने पैतृक आवास मुस्तफापुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस क्रम में 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने सियासी गलियारे में खलबली मचाने वाला बयान दे दिया. 


आरसीपी सिंह से पूछा गया कि आपको एनडीए या महागठबंधन (इंडिया गठबंधन) से ऑफर मिलता है तो किधर जाएंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल ओपन हूं. दोनों पसंद है. अलायंस के मामले पर कहा कि मेरे मन में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. 'आसा' पार्टी मजबूत होगी तो देखेंगे कौन किसके लायक समझता है. उसके बाद सोचकर गठबंधन पर निर्णय लिया जाएगा.


'बूथ स्तर पर जाकर मजबूत करेंगे पार्टी'


आरसीपी सिंह ने कहा कि 'आसा' पार्टी का छह सप्ताह पहले गठन किया गया है. लोगों को लग रहा होगा कि इस पार्टी के लोग बैठे हुए हैं लेकिन ऐसा नहीं है. हम लोग संगठन के लोग हैं और संगठन की नींव कैसे मजबूती होगी इसके लिए काम कर रहे हैं. हम लोग जल्द बूथ स्तर पर जाकर अपनी पार्टी को मजबूत करेंगे. 


आरसीपी सिंह से पूछा गया कि क्या आने वाले समय में तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बन सकते हैं? इस पर आरपीसी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "हम तो कोई भविष्यकर्ता नहीं हैं, लेकिन पुरानी पार्टी है और मुख्य विपक्षी दल है. मुख्यमंत्री कौन बनेगा ये जनता तय करेगी." 


आरसीपी सिंह बोले- मुख्यमंत्री को यात्रा की क्या जरूरत?


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा पर आरसीपी सिंह ने कहा, "यात्रा तो लोग कभी-कभी करते हैं. नीतीश बाबू तो इतने वर्षों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं. हम मानते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश बाबू ने महिलाओं के लिए काम किया है. जो काम किए हैं उसमें और काम करने की गुंजाइश है. मुख्यमंत्री को यात्रा की क्या जरूरत है? मुख्यमंत्री तो हमेशा दौरे पर जाते रहते हैं. पदाधिकारी से बातचीत करते रहते हैं. यात्रा पर तो वो जाते हैं जिनको कुछ पता नहीं रहता है. आप तो 20 सालों से मुख्यमंत्री हैं आपको यात्रा करने की क्या जरूरत है?"


यह भी पढ़ें- RJD विधायक मुकेश रोशन का कटेगा टिकट? फूट-फूटकर रोने लगे, कहा- 'तेज प्रताप यादव जहां से...'