पटना: सूबे के मुखिया और पूर्व जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार से रविवार को आरएलएसपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद बिहार के सियासी गलियारों में यह चर्चाएं जोर पकड़ने लगी थी कि कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी का जेडीयू में विलय हो सकता है. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा के भी जेडीयू में शामिल होने की चर्चाएं थीं. हालांकि, इन सभी चर्चाओं पर खुद आरएलएसपी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने अब विराम लग दिया है.


कुशवाहा ने ट्वीट कर कही ये बात


उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को अपने एक आधिकारिक ट्वीट में कहा कि अखबारों एवं मीडिया चैनलों पर चल रही रालोसपा विलय की खबरें गलत और बेबुनियाद है. बिहार और देश के लोगों और रालोसपा साथियों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए पार्टी अपना संघर्ष जारी रखेगी.





जेडीयू पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कही थी ये बात


गौरतलब, कुशवाहा और सीएम नीतीश की मुलाकात को लेकर जारी चर्चाओं के बीच जब इस संबंध में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू परिवार के सदस्य हैं. ऐसा में यह मिलना स्वाभाविक मिलना था. हम लोग काफी समय तक अलग भी रहे हैं, लेकिन हमारे विचार एक हैं. ऐसे में यदि वह जेडीयू में आना चाहते हैं, तो यह स्वाभाविक है.


उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि जल्द ही वह जेडीयू में शामिल हो सकते हैं. कुछ चीजों में समय लगता है. लेकिन थोड़ा इंतजार कीजिये, जल्द अच्छी सूचना मिलेगी. हालांकि, आरएलएसपी सुप्रीमो ने फिलहाल खुद ही इन सभी कयासों पर विराम लग दिया है. लेकिन राजनीति संभावनाओं का खेल है, इसमें कब क्या परिवर्तन हो जाए कहना मुश्किल है.


पार्टी को मजबूत करने में जुटे हैं नेता


गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जेडीयू का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. 122 विधानसभा सीटों पर लड़ने के बावजूद पार्टी 43 सीटों पर सिमट गई थी. ऐसे में पार्टी को मजबूत करने के लिए जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह और सीएम नीतीश इनदिनों हर संभव प्रयास कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें -


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बजट क्यों पसन्द आया ! जानिए उनकी जुबानी

Budget 2021: तेज प्रताप यादव का तंज- 'जमीन बेचकर मोटरसाइकिल खरीदी और कहा अच्छे दिन आ गए'