पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में लगाए गए आपातकाल को गलत बताया, यह उनके अपने विचार हैं. उन्हें इन सब के अलावा अन्य चीजों के बारे में भी सोचना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपातकाल के दौरान लोगों के मौलिक अधिकारों को छीन लिया गया था. मुख्यमंत्री बुधवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए राहुल गांधी के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि यह पहले से ही लोगों को मालूम है कि इमरजेंसी लगाना गलत था.
नीतीश ने कहा, "इमरजेंसी के शिकार हम सब लोग हुए थे. हमलोग उस समय युवा अवस्था में थे. उस समय जयप्रकाश नारायण जी के नेतृत्व में पूरे देश में आंदोलन चला था. इमरजेंसी के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. इस दौरान लोगों मौलिक अधिकारों को छीन लिया गया था. इमरजेंसी के बाद हुए चुनाव में देश की जनता ने कांग्रेस पराजित कर अपना संदेश दे दिया था कि देश कांग्रेस के विरोध में है."
उपेंद्र कुशवाहा को लेकर नीतीश ने कही ये बात
बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने जो कुछ भी कहा है यह उनका निजी विचार है. उन्हें अन्य चीजों के बारे में भी सोचना चाहिए. मुख्यमंत्री से जब राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के जदयू में आने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "चलिए देखते हैं." उल्लेखनीय है कि पिछले साल हुए बिहार विधानसभा चुनाव के बाद से ही रालोसपा के जदयू में विलय होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
तेजस्वी यादव बोले- सरकारी स्कूल से की है पढ़ाई, अब जेडीयू उठा रही है ये सवाल