Winter In Bihar: बिहार में सर्दी का सितम, जहानाबाद में ठंड के कारण शख्स की मौत, जनजीवन अस्त-व्यस्त
कोहरे के कारण से वाहनों की रफ्तार थम गई है. हालत यह है कि चंद कदमों की दूरी पर भी साफ दिखाई नहीं दे रहा है. वाहन चालकों को हेडलाइट और फॉग लैंप जलाकर चलना पड़ रहा है.
जहानाबाद: बिहार में सर्दी का सितम जारी है. ठंड के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गई है. लोग घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के जहानाबाद जिले में ठंड के कारण शख्स के मौत की घटना सामने आई है. मृतक की पहचान अवधेश रजक के रूप में की गई है, जो शहर के नयाटोला का रहने वाला था. दरअसल, रोजाना अहले सुबह में जिले में तापमान लुढ़ककर काफी नीचे पहुंच जा रहा है, जिससे जिले के लोगों को मौसम की थर्ड डिग्री टॉर्चर को सहन करना पड़ रहा है.
पीएमसीएच में तोड़ दिया दम
इसी ठंड के कारण शहर के नया टोला निवासी अवधेश रजक की तबीयत खराब हो गई. ऐसे में आनन फानन उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. यहां उसकी मौत हो गई. गौरतलब है कि कोहरे से बढ़ी ठंड के कारण जहां लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं, बच्चे सहित बुजुर्ग अलाव के सहारे किसी तरह रह रहे हैं.
कोहरे के कारण से वाहनों की रफ्तार थम गई है. हालत यह है कि चंद कदमों की दूरी पर भी साफ दिखाई नहीं दे रहा है. वाहन चालकों को हेडलाइट और फॉग लैंप जलाकर चलना पड़ रहा है. जिले में अहले सुबह न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जा रही है.
चिंतित हो रहे हैं किसान
इधर, जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से कोहरा पड़ने के कारण किसानों को अपनी फसल और फलदार पौधों की चिंता सताने लगी है. कोहरे के कारण फसलों को भी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. टेनीबिगहा गांव के किसान सीताराम यादव एवं सुदर्शन प्रसाद का कहना है कि कोहरा पड़ने से गेंहू, मसूर, चना और खासकर आलू के पौधों को नुकसान हो रहा है. छोटे पौधे कोहरे की चपेट में आ रहे हैं, जिससे इनके पीला होकर सूखने का भय सताने रहा है.
यह भी पढ़ें -