पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद एनडीए के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो चुका है. ऐसे में आज से 17वीं बिहार विधानसभा का 5 दिवसीय शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है. बिहार विधानसभा का 5 दिवसीय यह सत्र 27 नवंबर तक चलेगा. इस विधानसभा सत्र के दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलायी जायेगी और नये विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी होगा.
बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में आज और कल यानि 24 नवंबर को नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथग्रहण होगा. जबकि 26 नवंबर को विधानसभा के स्पीकर का चुनाव होगा. इसके बाद 26 नवंबर को राज्यपाल सुबह 11.30 बजे बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे.
मालूम हो कि इस बार बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. सदन में संख्या बल को देखते हुए अध्यक्ष का चुनाव महज औपचारिकता मात्र होगी. 26 नवंबर को राज्यपाल फागू चौहान दोनों सदनों के सदस्यों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे और सत्र के आखिरी दिन यानी 27 नवंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के साथ सरकार की ओर से उत्तर होगा. उसके बाद सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया जाएगा.
इस बार सदन में विभिन्न पार्टियों से 90 विधायक ऐसे होंगे जो पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं. पिछले सत्र के 89 सदस्य दोबारा जीत कर आए हैं. इनमें 64 विधायक ऐसे हैं जो पहले कभी न कभी जीत चुके हैं. लेकिन 2015 में उन्हें मौका नहीं मिला था.
बिहार: पैर दबाने में देर होने से नाराज पति ने पत्नी को दी ऐसी सजा, जिसे जानकर आप हो जाएंगे हैरान
Bihar Politics: RJD ने मुख्यमंत्री पर कसा तंज, कहा- नीतीश बाबू का 'चौधरी प्रेम' है बड़ा 'परत'दार