School Reopen: कड़ाके की ठंड के बीच उत्तर भारत के कई राज्यों में बढ़ाई जा रहीं छुट्टियां, जानें किस राज्य में कब खुलेंगे स्कूल
School Reopen: जनवरी में मौसम के तल्ख तेवर को देखते हुए बिहार, यूपी, दिल्ली, पंजाब समेत अन्य राज्यों में सर्दी की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं.
School Reopen: पिछले कुछ दिनों से उत्तर और उत्तर-पूर्व भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते लोग घरों में कैद होने के मजबूर हैं. भीषण ठंड के चलते देश के कई राज्यों में स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां जारी है. कई राज्यों में ठंड की वजह से छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है. दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के स्कूलों में बढ़ती ठंड के चलते सर्दी की छुट्टियां कर दी गई हैं. कई राज्यों में केवल कक्षा 8 तक ही बंद किया गया है तो कई राज्यों में 12वीं तक की छुट्टी कर दी गई है.
आइए, हम आपको बताते हैं कि किस राज्य में कब खुलेंगे स्कूल?
उत्तर प्रदेश
यूपी के अधिकांश जिलों में सर्दी की छुट्टियों के चलते स्कूल बंद हैं. वाराणसी में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल चार जनवरी तक के लिए बंद हैं. सीतापुर में भी 4 जनवरी तक कक्षा 12वीं के स्कूल बंद रहेंगे. लखनऊ में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. कक्षा 1 से 8 तक के लिए 10 जनवरी तक स्कूलों की टाइमिंग सुबह 10 बजे से 2 बजे तक कर दी गई हैं. गोरखपुर में 02 और 03 जनवरी को शीतलहर के चलते कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद किए गए हैं.
बिहार
पटना में कड़ाके की ठंड के चलते कक्षा 8वीं तक के स्कूलों को 07 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. इससे पहले स्कूल 31 दिसंबर तक के लिए बंद किए गए थे जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है. पटना प्रशासन ने स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है.
दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में शीतलहर को देखते केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों को 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया है. हालांकि, 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए एक्स्ट्रा क्लास चलती रहेंगी.
राजस्थान
राजस्थान में प्रदेश सरकार ने ठंड के मद्देनजर 5 जनवरी तक के लिए स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा की है. कोल्ड वेव को देखते हुए छुट्टियों को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. राज्य में स्कूल अब 06 जनवरी को खुलेंगे.
मध्य प्रदेश
एमपी में शिवराज सरकार ने भी राज्य से स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा की थी. एमपी विंटर वेकेशन 31 दिसंबर को समाप्त हो गया था, लेकिन ठंड को देखते हुए स्टूडेंट्स को 2 जनवरी से नियमित तौर पर स्कूल जाना होगा. अब इस मामले में लोग ताजा अपडेट का इंतजार कर रहे हैं.
पंजाब
पंजाब सरकार ने भी विंटर वेकेशन को आगे बढ़ाते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 08 जनवरी तक बंद रखने का फैसला लिया है. पंजाब में अब 09 जनवरी से दोबारा स्कूल खुलेंगे.
हरियाणा
हरियाणा में एक जनवरी से स्कूलों में विंटर वेकेशन है. ठंड के चलते कक्षा 8वीं तक के स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर 9वीं से 12वीं की कक्षाएं जारी हैं. छोटी कक्षाओं के लिए स्कूल 16 जनवरी से खुलेंगे.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: शीतलहर से कांपे लोग, सर्द हवा के साथ कोहरा; दिन में भी लाइट जला कर गाड़ियां चला रहे लोग