मुंगेर: बिहार विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद जेडीयू इन दिनों संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा जिला स्तर पर कार्यक्रम कर कार्यकर्तओं के साथ बैठक कर रहे हैं और उन्हें पार्टी को बूथ लेवल पर किस तरह से मजबूत किया जाए, इस संबंध में निर्देश दे रहे हैं.
इसी क्रम में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष शुक्रवार को मुंगेर पहुंचे थे, जहां उन्होंने "प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ" कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उमेश कुशवाहा पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर ही रहे थे, तभी मुंगेर जेडीयू की जिला सचिव प्रतिमा सिंह ने पार्टी में महिला नेताओं को सम्मान नहीं मिलने के मुद्दे पर हंगामा करना शुरू कर दिया.
प्रतिमा सिंह ने पार्टी नेताओं द्वारा महिला नेताओं के साथ किए जा रहे व्यवहार पर नाराजगी व्यक्त की. इस दौरान वो रो पड़ीं. इधर, वहां मौजूद अन्य नेताओं ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं मानीं और जमकर बवाल किया. इस दौरान जो उन्हें चुप कराने आए, उन्होंने उसे भी फटकार लगाई. काफी मान मनोवल्ल के बाद प्रतिमा शांत हुईं , जिसके बाद कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया.
कार्यक्रम के बाद जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष मीडिया से मुखतीब हुए. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी की क्या स्थिति है, उसकी समीक्षा के लिए कार्यकर्ताओं से मुलाकात की जा रही है. कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य यही है. वहीं, बिहार में बढ़ रहे क्राइम को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस अपना काम कर रही है. जो काम नहीं कर रहे उनपर कार्रवाई भी हो रही है.
उन्होंने पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि आपके संज्ञान में जो मामले आते हैं, आप उसकी जानकारी दें, उसपर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -
तेज प्रताप ने सत्ताधारी दल के नेताओं पर साधा निशाना, कहा- जनता के मुद्दे सुनकर 'तिलमिला' जाते हैं सभी
जानें: क्या है बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक, क्यूं विपक्ष इसे बता रहा है 'काला कानून'?