मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के रामराजी रोड में सोमवार की दोपहर 22 वर्षीय सुगनी देवी नामक महिला की उसके डेढ़ साल के बच्चे के साथ घर में जलने की वजह से मौत हो गई. आग लगने के बाद आननफानन आसपास के लोगों ने महिला को निकाला, लेकिन तबतक महिला और बच्चे की मौत हो चुकी थी.


ससुराल वालों पर लगाया आरोप


इधर, घटना के बाद महिला के परिजनों ने दहेज को लेकर ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं मृतिका के ससुराल वालों ने बताया कि मृतिका ने खुद को अपने बच्चे के साथ रूम बंद कर आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई.


दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित


घटना के संबंध में लड़की के भाई ने बताया कि उनका जीजा शादी के बाद से ही दहेज को लेकर उनकी बहन को प्रताड़ित करता रहता था, जब उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो उसने हत्या करने की धमकी भी दी थी. वहीं मृतिका के ससुराल वालों ने बताया कि दिन में पति-पत्नी के बीच मायके जाने की बात को लेकर लड़ाई हो रही थी.


जांच में जुटी पुलिस


उन्होंने बताया कि मृतिका मायके जाने की जिद कर रही थी, जबकि उसका पति कुछ दिन बाद जाने की बात कह कर काम पर चला गया. इधर, महिला ने गुस्से में रूम बंद कर के खुद को और अपने 15 महीने के बच्चे को आग दी. फिलहाल पुलिस ने मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया है. घटना के संबंध में मौके पर मौजूद दारोगा मोहम्मद नसीम अंसारी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. आत्महत्या है या हत्या यह जांच का विषय है.