मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा. इसमें स्टेशन पर ग्वालियर एक्सप्रेस (Gwalior Express) से उतरती एक महिला चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के गैप में गिर गई. महिला को गिरता देख स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. इतने में ही आरपीएफ जवानों ने लोगों की शोर सुनी और अपनी जान की बाजी लगाकर महिला की जान बचाई है. 


जवानों ने बचाई महिला की जान


स्टेशन के प्लेटफार्म पर ट्रेन के खुलते ही महिला के गैप में गिरने से प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. चीख सुनकर आरपीएफ जवानों ने उसे सुरक्षित निकाल लिया. यात्री की पहचान नरकटियागंज के विशुनपुरवा की अंबिशा खातून के रूप में हुई., अंबिशा पटना से इलाज करवा कर अपने घर नरकटियागंज लौट रही थी. इस दौरान वह ट्रेन से गिर गई. गिरते ही जवानों ने दौड़ कर महिला को गैप से निकाल लिया.



प्लेटफॉर्म पर नहीं था बाथरूम तो महिला चढ़ गई ट्रेन में


महिला प्लेटफार्म तीन पर ट्रेन की प्रतीक्षा में बैठी हुई थी. इस दौरान ही उसे बाथरूम जाने की जरूरत पड़ी, लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर बाथरूम नहीं था. इसके कारण वो ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस जो कि जंक्शन पर रुकी हुई थी उसमें वह बाथरूम जाने के लिए चढ़ गई. बाथरूम के दौरान ही ट्रेन बरौनी के लिए खुल गई. ट्रेन को खुलता देख वो घबरा गई और चलती ट्रेन से उतरने लगी. इधर, उतरने के क्रम में वह प्लेटफॉर्म के गैप में गिर गई. संयोग से आरपीएफ के दारोगा रविरंजन, गिरीश कुमार और सिपाही चंदन कुमार गश्ती में थे. महिला के गैप में गिरते ही तीनों जवानों ने दौड़ कर उसे गैप से निकाल लिया. इसके बाद महिला का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया.


यह भी पढ़ें- Begusarai News: पटाखा फोड़ने पर भारी विवाद, नशेड़ियों ने हथियार के बल पर महिला से की जमकर मारपीट, घरवाले भी जख्मी