(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहारः शादी समारोह में महिला से टेंट कर्मियों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मरा हुआ समझकर पोल पर टांगा
गांव के लोग शादी समारोह में व्यस्त थे. उसी शादी की तैयारी में टेंट बाजा का काम करने वाले मजदूर भी थे. मंगलवार की अल सुबह जब घर की बहू शौच करने के लिए निकली तो कथित तौर पर टेंट बाजा में काम करने वाले महिला का पीछा करने लगे.
समस्तीपुरः विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते मंगलवार की सुबह घर से शौच के लिए गई महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस घटना को अंजाम देने के बाद महिला को फंदा लगाकर बिजली के पोल पर लटका दिया गया. पीड़ित महिला को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि गांव के लोग शादी समारोह में व्यस्त थे. उसी शादी की तैयारी में टेंट बाजा का काम करने वाले मजदूर भी थे. मंगलवार की अल सुबह जब घर की बहू शौच करने के लिए निकली तो कथित तौर पर टेंट बाजा में काम करने वाले महिला का पीछा करने लगे. जब महिला चौर में पहुंची कि सभी ने घेरकर धावा बोल दिया. महिला के गहने और कपड़े जबरन उतारना शुरू कर दिया.
महिला ने जब शोर मचाना चाहा तो उसके साथ मारपीट और सामूहिक दुष्कर्म किया. महिला जब बेहोश हो गई तो उसे मरा हुआ समझकर फंदे से बिजली के पोल पर लटाकर सभी मौके से फरार हो गए. थोड़ी देर बाद जब गांव के लोगों ने देखा तो शोर मच गई. ग्रामीणों ने महिला को पोल से उतारा.
ग्रामीणों ने बंधक बनाए लोगों को किया पुलिस के हवाले
लोगों ने स्थानीय स्तर पर पहले महिला का इलाज कराया. स्थिति को देखते हुए उसे अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय में भर्ती कराया गया. यहां से चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया. यहां पीड़िता जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है. इधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने शक के आधार पर एक टेंट पंडाल में काम करने वाले सात लोगों को बंधक बना लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. बंधक बनाए लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया.
बेहोशी के कारण दर्ज नहीं हो सका पीड़िता का बयान
जानकारी मिलने के बाद महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता सदर अस्पताल पहुंचीं. उन्होंने कहा कि मामला विभूतिपुर थाना क्षेत्र से संबंधित है. महिला के बेहोश रहने की वजह से बयान नहीं लिया जा सका है. उसके होश में आने के बाद बयान दर्ज कर कारवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
प्रेमी से मिलने जा रही दो बहनों को 'डायन' बता कर ग्रामीणों ने पीटा, सिर के बाल काटकर सड़क पर छोड़ा