Woman Suicide: मोतिहारी में दो मासूमों के साथ मां ने लगा दी नदी में छलांग, बच्चों की जान बची, महिला का शव बरामद
Motihari News: मामला सुगौली थाना क्षेत्र का है. नदी से एक महिला का शव बरामद किया गया है. महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
![Woman Suicide: मोतिहारी में दो मासूमों के साथ मां ने लगा दी नदी में छलांग, बच्चों की जान बची, महिला का शव बरामद woman jumped into river with her two children lives of children were saved in Motihari ann Woman Suicide: मोतिहारी में दो मासूमों के साथ मां ने लगा दी नदी में छलांग, बच्चों की जान बची, महिला का शव बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/22/956af69563cd6812bab98a2770a0ae331684753266887624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मोतिहारी: जिले के सुगौली थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक महिला अपने दो मासूम बच्चों के साथ नदी में छलांग (Motihari News) लगा दी. महिला ने सिकरहना नदी जब छलांग लगाई तो स्थानीय लोगों ने देखा और शोर मचाया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने नदी में तीनों की खोजबीन शुरू कर दी. नदी से ग्रामीणों ने दोनों मासूमों की जान बचा ली, लेकिन महिला गहरे पानी में चली गई. करीब एक घंटे की खोजबीन के बाद उसके शव को बरामद किया गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
सिकरहना नदी से स्थानीय लोगों द्वारा नदी से निकाले गए दोनों बच्चों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सुगौली थाना की पुलिस पहुंच गई. पुलिस दोनों बच्चों को अपने देखरेख में रखी है. वहीं, महिला के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पहचान के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
महिला की पहचान बहुत जल्द ही कर ली जाएगी- पुलिस
सुगौली थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात महिला ने अपने दो बच्चों के साथ नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी की है. स्थानीय ग्रामीण और गोताखोरों की मदद से पहले दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया है. कई घंटो तक काफी प्रयास के बाद महिला के शव को भी बरामद कर लिया गया है. महिला की पहचान नहीं हो पाई है. नदी से दोनों बच्चों की बरामद की गई है, जिसकी उम्र 4 और 6 वर्ष है. दोनों बच्चे कुछ बता नहीं पा रहे हैं. महिला की पहचान बहुत जल्द ही कर ली जाएगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)