दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में महिला की निर्मम हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. रविवार को जिले के जाले थाना क्षेत्र के सहसपुर चौर स्थित गेहूं के खेत में महिला का शव बरामद किया गया. हत्यारों ने शव की पहचान मिटाने के लिए उसके चेहरे पर धारदार हथियार से कई वार किए हैं. वहीं, उसके हाथ पर बने गोदना के पास का चमड़ा भी काटकर हटा दिया है. 


अब तक नहीं हो पाई है शव की पहचान


महिला की उम्र 25 से 26 वर्ष के बीच आंकी गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी है. सूचना पर पहुंची जाले थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कालेज भेज दिया है. शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, देर शाम तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी.


Bihar Politics: कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज से भड़के पप्पू यादव, पूछा- अपराध रोकने के लिए क्यों नहीं पहुंचती इतनी पुलिस


हत्या कर शव फेंकने की संभावना


बता दें कि रविवार को ग्रामीण घास काटने के लिए खेतों की ओर गए थे. इस बीच ग्रामीण गुलाब सहनी के गेहूं के खेत में महिला का शव देखकर सभी सहसपुर गांव की ओर भागे. ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के गांव को लोगों को मौके पर बुलाकर शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी.


थानाध्यक्ष ने कही ये बात


पुलिस के मुताबिक शव देखने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि उक्त महिला की गला रेत कर हत्या कर, उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए उक्त स्थल पर शव को फेंक दिया गया है. थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. शव की पहचान के साथ सारी बातें साफ हो जाएंगी. समय रहते सभी बदमाश गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. 


यह भी पढ़ें -


Bihar Crime: रात के अंधेरे में बेटी से मिलने पहुंचा था प्रेमी, पिता ने एक साथ देखा तो खोया आपा, फिर...


Bihar MLC Election: कल प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकता है JDU, पढ़ें- किन्हें मिल सकती है टिकट