पटना: बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार जहां भी लगता है वहां भक्त अपना भविष्य जानने और जीवन की समस्याओं से मुक्ति पाने और सुख की प्राप्ति के लिए पर्ची निकलवाने पहुंचते हैं. हालांकि बिहार के नौबतपुर आयोजित बाबा के दिव्य दरबार को वहां जुटने वाली भारी भीड़ को देखते हुए रद्द कर दिया गया है. इससे भक्तों को निराशा हाथ लगी है, वैसे बागेश्वर धाम द्वारा अन्य राज्यों में भक्तों की पर्ची निकलवाने के वीडियो समय-समय पर सोशल मीडिया पर शेयर किए जाते हैं.


इस क्रम में एक बार राजस्थान के कोटा से बाबा के दिव्य दरबार में पहुंची एक महिला के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. यह वीडियो नौबतपुर का नहीं है. कोटा से बाबा के दरबार में महिला अपने बच्चे को लेकर पहुंची थी. बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास उम्र के हिसाब से नहीं था. बागेश्वर धाम ने बच्चे के साथ पहुंची महिला को न केवल आर्शीवाद दिया बल्कि उसके बच्चे को ठीक करने के उपाय भी बताए. जिससे महिला काफी खुश हुई.


बाबा के दिव्य दरबार में पहुंची महिला के लिए लिखे पर्ची को पढ़कर बागेश्वर धाम ने कहा कि बच्चे को बालाजी का आर्शीवाद मिलेगा और वह ठीक हो जाएगा. आप चिंता न करें.


बागेश्वर धाम ने महिला से बिना कुछ पूछे उसके लिए पर्ची निकालते हुए कहा कि इसके शरीर में दिक्कत है. नशे टेढ़ी हो रही हैं. बच्चा अपनी आयु से दो साल पीछे चल रहा है. शरीर में कोई आराम नहीं. शरीर में कई दिक्कतें हैं.



पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बच्चे के लिए उपाय बताते हुए कहा कि आपके पति का कार्य भी ठीक हो जाएगा. महिला को एक मंत्र लिखकर देते हुए बाबा ने कहा कि यह मंत्र बहुत पावरफुल है. इस मंत्र का जाप करने से बहुत लाभ मिलेगा. मंत्र आपके काम आयेगा. उन्होंने कहा कि इसमें हमारा कोई योगदान नहीं. बागेश्वर बाला जी की महिमा है. उनकी कृपा है. ॉबच्चा ठीक हो जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी मंगलवार के दिन अखंड ज्योति जलाएं. बाबा द्वारा बताये गए उपाय को सुनकर महिला काफी खुश हुई. 


बता दें कि इस भीषण गर्मी में नौबतपुर में आयोजित बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए दिव्य दरबार को रद्द करने का फैसला लिया गया है. हालांकि लोगों के इस भक्ति भाव से पंडित धीरेंद्र शास्त्री बेहद खुश हैं उन्होंने भक्तों से अपने-अपने घर पर रहकर ही मोबाइल और टीवी के जरिये कथा सुनने की अपील की है. 


इसे भी पढ़ें: Patna Crime: बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम में चेन स्नैचिंग गिरोह सक्रिय, 24 महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार