जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में फौजी जवान की बहन को अगवा कर दलालों द्वारा तीन जगहों पर बेच दिए जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. फिलहाल, अगवा युवती 32 महीने बाद सकुशल वापस अपने घर आ गयी है. हालांकि, अब वो अकेली नहीं है. वो दो बच्चों की मां है और दोनों बच्चों को अपने साथ लेकर आई है. ये देख कर परिजन हैरान हैं. एक तरह उन्हें बेटी के आने की खुशी है, वहीं दूसरी तरफ बिन ब्याही बेटी के दो बच्चों को देखकर वो काफी चिंतित हैं.


2018 में किया गया था अगवा


दरअसल, जून 2018 से अपहृत छात्रा को पुलिस ने राजस्थान के दौसा थानातंर्गत गंगलयावाश गांव से बरामद किया है. युवती की बरामदगी उसके द्वारा उसके भाई के पास फोन किए जाने के बाद राजस्थान पुलिस ने की. इधर, ये सूचना पाकर जहानाबाद नगर थाने के एसआई रंजन कुमार महिला पुलिसकर्मी के साथ वहां गए और बरामद युवती को जहानाबाद लाया गया.


हालांकि, गंगलयावाश गांव के जिस घर से लड़की को बरामद किया गया है, वहां से दो मासूम बच्चे भी मिले हैं. जबकि घर के अन्य लोग पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गए थे.


क्या कहते हैं थानाध्यक्ष?


इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण बताया कि लड़की की बरामदगी हो गई है. लड़की का बयान दर्ज होने के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा. उन्होंने बताया कि 17 जून, 2018 को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. नगर थाना कांड संख्या 482/18 में चार लोगों नामजद बनाया गया था. हालांकि, बीते दिनों लड़की ने अपने भाई को फोन किया, फिर उस आधार पर राजस्थान से लड़की की बरामदगी की गई है. लड़की के 164 के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. नामजद अभियुक्तों की अविलम्ब गिरफ्तारी होगी.


एक फोन कॉल से मिली सुराग


गौरतलब है कि पुलिस जिसे प्रेम प्रसंग का मामला मान कर शिथिलता बरत रही थी, वह मामला जिस्म फरोशी का निकला. लड़की का अपहरण कर उसे बेच दिया गया था. दलाल पहले उसे यूपी के नोएडा ले गए, फिर राजस्थान के कोटपुत्री ले गए और मौजूदा समय में उसे राजस्थान के ही दौसा थाना अंतर्गत गंगलयावाश गांव में रखा गया था.


दलालों की गिरफ्त में थी लड़की


बताया जाता है कि उक्त लड़की दलालों की गिरफ्त में थी. इस बीच तीन-चार दिन पूर्व उसे कहीं से मोबाइल फोन उपलब्ध हो गया. ऐसे में उसने जहानाबाद निवासी अपने भाई के पास फोन किया और अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. इसके बाद छात्रा का भाई सक्रिय हुआ और राजस्थान पुलिस से संपर्क स्थापित किया. वहीं , जिले के नगर थाने की पुलिस को भी सूचना दी गई थी. पुलिस के संयुक्त प्रयास से 32 माह पूर्व लापता लड़की को बरामद कर लिया गया. हालांकि, उसके साथ दो बच्चे भी मिले हैं.


यह भी पढ़ें -

नीति आयोग की बैठक में CM नीतीश ने की बड़ी मांग, PM मोदी से कहा- पूरे देश में हो ये काम

बिहार: सिवान में तीन सेंटरों पर मैट्रिक की परीक्षा स्थगित, नाराज छात्रों और परिजनों ने किया हंगामा