मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा जिले में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के उदाकिशुनगंज की है, जहां डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत हो गई. दरअसल, महिला बीते दिनों उक्त इलाका स्थित निजी नर्सिंग होम डिलीवरी कराने गई थी. हालांकि, सिजेरियन डिलीवरी के दौरान डॉक्टर द्वारा महिला के पेट में कपड़ा छोड़ दिया गया था, जिससे महिला की आंत सड़ गई और उसकी मौत हो गई. पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी प्रखंड के मलडीहा निवासी शिकायतकर्ता सीपक कुमार का कहना है कि उनकी पत्नी काजल कुमारी का प्रसव 1 अक्टूबर, 2021 को फोर्ड अस्पताल, उदाकिशुनगंज में हुआ था.


ऑपरेशन के दौरान बरती लापरवाही


पीड़ित की मानें तो डॉक्टरों ने बताया था कि प्रसव के लिए ऑपरेशन करना होगा. इसके बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर प्रसव कराया. लेकिन ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने बड़ी लापरवाही बरतते हुए महिला के पेट में सर्जिकल कपड़ा छोड़ दिया. वहीं, 08 अक्टूबर को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई. लेकिन ऑपरेशन के बाद पेट दर्द की शिकायत बनी रही. शुरुआत में स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया और दर्द की दवा देकर दर्द को ठीक किया जाता रहा. लेकिन जब स्थिति बिगड़ी तो पूर्णिया ले जाया गया, जहां डॉ. लक्ष्मी यादव के क्लीनिक पर जांच के बाद बताया गया पेट में कुछ है और ऑपरेशन के बाद सड़े गले हालत में कपड़े को निकला गया.


Gopalganj News: 'भगवान' के घर को भी नहीं छोड़ रहे गोपालगंज के बदमाश, मंदिर से चुरा ले गए राम-जानकी की मूर्ति


सीएस ने मामले में लिया संज्ञान 


ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने बताया कि पेट में सर्जिकल कपड़ा रहने के कारण आंत सड़ गई है. ऐसे में वो इस शिकायत को लेकर फोर्ड अस्पताल भी गए, लेकिन संचालक इस बात को मानने को तैयार नहीं हुए. वहीं, मौत के बाद जब पीड़िता परिवार थाने में शिकायत दर्ज कराने गया, तो वहां भी शिकायत दर्ज नहीं की गई. हालांकि, मीडिया में खबर आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है. सीएस डॉ. अमरेन्द्र प्रताप शाही ने बताया कि सात दिनों के भीतर जिले में चल रहे अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग बड़ी कार्रवाई करेगी. हालांकि, जब उनसे उदाकिशुनगंज पीएचसी के प्रभारी डॉ. आई. पी. कुमार के अवैध नर्सिंग होम में सेवा देने के संबंध में पूछा तो उन्होंने जानकारी नहीं होने की बात कही. 


यह भी पढ़ें -


Land Survey in Bihar: बिहार के इन 18 जिलों में हो रहा जमीन का सर्वे, मुख्यालय के 2 अफसर करेंगे मॉनिटरिंग, देखें अपडेट


Patna News: पटना हाईकोर्ट का स्‍वत: संज्ञान, समाज कल्‍याण विभाग से मांगी रिमांड होम यौन शोषण मामले की पूरी रिपोर्ट