मधुबनी: जिले में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार शहर के महाराजगंज स्थित अंबेडकर नगर में बीते रविवार (3 दिसंबर) की सुबह लोगों की भीड़ द्वारा 50 बर्षीय महिला को डायन बताया गया. बूढ़ी महिला को डायन बताकर मारपीट की गई और कुछ लोगों ने महिला को गंदा (Madhubani News) पिला दिया. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने गिरफ्तारी का आदेश दिया. महिला को मैला पिलाने के मामले में जोगी शाह सहित 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
घटना रविवार की सुबह की है
बताया जा रहा है कि घटना नगर थाना क्षेत्र से एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर हुई. घटना के बाद किसी तरह परिजनों ने महिला की जान बचाकर वहां से सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां महिला का इलाज चल रहा है. घटना के 5 दिन के बाद भी पुलिस अब तक आरोपी को पकड़ नहीं पाई है. घटना के बाद पीड़ित को धमकी भी मिल रही है. पीड़ित महिला के पुत्र ने बताया कि घटना रविवार की सुबह की है. आरोपी पिता-पुत्र पड़ोसी है. पिता-पुत्र ने उसकी मां को डायन बताया, जब इसका विरोध किया तो वार्ड पार्षद के घर से मां को घसीट कर पोखर पर लाया गया और उसकी मां व उसके भाई को पेड़ से बांध दिया गया. इसके बाद उसकी मां की पिटाई कर घायल कर दिया.
पीड़िता का इलाज जारी
आगे पीड़िता के परिजनों ने बताया कि डायन कहकर दबंग जोगी साह व उसके पुत्रों लक्ष्मण इत्यादि सहित अन्य लोगों ने मिलकर मैला पिला दिया. घटना के बाद किसी तरह महिला को उसके पुत्रों ने उन लोगों के पास से छुड़ाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज जारी है. वहीं, सदर अस्पताल में महिला के पुत्रों ने बताया कि उन लोगों को भी दबंगों के द्वारा मैला पिलाने की धमकी दी जा रही है. इस घटना की शिकायत नगर थाना पुलिस से की थी. घटना के चार दिनों के बाद मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मधुबनी के एसपी द्वारा घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है.
पुलिस ने घटना की पुष्टि की
पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस घटना के द्वारा जो बताया उसके मुताबिक पुलिस ने केवल पीड़ित के साथ मारपीट की पुष्टि की है. पुलिस ने महिला को गंदा पिलाने की पुष्टि नहीं की है. पुलिस ने महिला के आवेदन के आलोक में जोगी शाह, पिता - मझिल शाह, सा० वार्ड 27, महाराजगंज, नगरथाना, मधुबनी सहित 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. वीडियो वायरल होने और एसपी के आदेश के बाद पुलिस छानबीन में जुटी है. अभी तक किसी भी दोषी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में निजी फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से 38 लाख की लूट, पुलिस के हाथ अब तक खाली