Bihar News: महीनों से कर्ज में दबी थी महिला, किस्त चुकाने लेकर थी परेशान, तनाव में आकर उठाया खौफनाक कदम
महिला ने बताया कि उसने बैंक से 35 हजार का लोन लिया था, जिसकी प्रति माह किस्त 1910 रुपये हैं, जो उसे जमा करना था. यही बात उसके दिमाग में कई दिनों से चल रही थी, जिसकी वजह से उसने ये कदम उठाया.
सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र की है, कर्ज में दबी महिला ने अपने दो बच्चों सहित आग में जलकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि, बच्चों के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीनों को बचा लिया. घायल बच्चों का इलाज त्रिवेणीगंज अस्पताल में चल रहा है, जहां दोनों खतरे से बाहर बताए जाते हैं.
पीड़ित महिला ने कही ये बात
स्थानीय लोगों की मानें तो त्रिवेणीगंज पथरा वार्ड नंबर-1 की रहने वाली रूबी देवी ने इससे पूर्व भी जहर खाकर जान देने का प्रयास किया था. रूबी के पति गुलाब साह लुधियाना में रहकर मजदूरी करते हैं. दो बच्चों के साथ महिला गांव में रहती है. महिला ने बताया कि उसने बैंक से 35 हजार का लोन लिया था, जिसकी प्रति माह किस्त 1910 रुपये हैं, जो उसे जमा करना था. यही बात उसके दिमाग में कई दिनों से चल रही थी, जिसकी वजह से उसने ये कदम उठाया. हालांकि, ये जांच का विषय है कि बैंक लोन की किस्त से वो क्यों और कैसे परेशान थी.
फिलहाल, बच्चों का इलाज जारी है. पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. दोनों बच्चों में एक पुत्र तो दूसरी पुत्री है. बच्चो का कहना है कि रात के अंधेरे में मां ने घर के पीछे एक गड्ढा खोदकर दोनों भाई बहनों के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क दिया, इसके बाद खुद के ऊपर भी मिट्टी का तेल छिड़क लिया और आग लगा दी. स्थानीय लोगों के आने के कारण उनकी जान बच सकी. फिलहाल, बच्चों के पिता लुधियाना से सुपौल के लिए रवाना हो चुके हैं. जबकि, मां और दोनों बच्चे अभी अस्पताल में मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें -