Women Asian Champions Trophy 2024: राजगीर में महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का बदला शेड्यूल, कीटों से जुड़ा है कनेक्शन
Bihar News: राजगीर में होने वाली महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के मैच अब दिन के समय खेले जाएंगे. पहला मैच दोपहर 12:15 बजे, दूसरा 2:30 बजे और तीसरा 4:45 बजे से शुरू होगा.
![Women Asian Champions Trophy 2024: राजगीर में महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का बदला शेड्यूल, कीटों से जुड़ा है कनेक्शन Women Asian Champions Trophy Rajgir 2024 matches rescheduled in Bihar Women Asian Champions Trophy 2024: राजगीर में महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का बदला शेड्यूल, कीटों से जुड़ा है कनेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/10/f5b39055e0b74096cbeb204c01f108991731218469776624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Women Asian Champions Trophy 2024: एशियाई हॉकी महासंघ और मेजबान हॉकी इंडिया ने घोषणा की है कि बिहार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी, राजगीर 2024 के सभी मैचों को सुबह के समय पुनर्निर्धारित किया जाएगा, ताकि कीटों के प्रकोप से बचा जा सके. फ्लड लाइट के समय कीटों से होने वाली संभावित बाधाओं को रोका जा सके.
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, प्रत्येक दिन का पहला मैच दोपहर 12:15 बजे से शुरू होगा, उसके बाद दूसरा मैच दोपहर 2:30 बजे से और अंतिम मैच शाम 4:45 बजे से खेला जाएगा. वहीं, पहले के कार्यक्रम के अनुसार पहला मैच दोपहर 03:00 बजे से, दूसरा मैच शाम 05:15 बजे से और अंतिम मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होना था. यह निर्णय आयोजन समिति के परामर्श से लिया गया, जिसने संबंधित टीमों से फीडबैक लिया. फ्लड लाइट्स में प्रशिक्षण सत्रों के दौरान बड़ी मात्रा में कीटों का प्रकोप देखा गया था.
सभी मानकों को पूरा करने के बाद लिया गया फैसला
बता दें कि स्टेडियम धान के खेतों से घिरा हुआ है. इस मौसम में बड़ी संख्या में कीड़े पनपते हैं. बिहार सरकार ने आयोजन स्थल पर व्यापक पर्यावरण प्रबंधन उपायों को सक्रिय रूप से लागू किया, जिसमें अत्याधुनिक ड्रोन संचालन सहित अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार सभी प्रोटोकॉल के तहत उपचार किए गए. दुनिया भर में इसी तरह की स्थितियों में अपनाए गए प्रोटोकॉल के तहत, स्टेडियम परिसर में और उसके आसपास सात प्रकार के रसायनों जैसे साइफेनोथ्रिन, डेल्टामेथ्रिन और साइफ्लुथ्रिन के साथ-साथ अन्य ठंडे स्प्रे का उपयोग किया जाता है.
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ने क्या कहा?
वहीं, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष डॉ. दिलीप तिर्की ने कहा, "हमारी प्राथमिकता खिलाड़ियों, प्रशंसकों और प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से जुड़े सभी लोगों की सुरक्षा है. हॉकी एक नए स्थल पर खेली जा रही है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम इस टूर्नामेंट के लिए उच्च मानकों को बनाए रखें, साथ ही न केवल टीमों के लिए बल्कि बिहार के लोगों के लिए भी एक सहज और रोमांचक अनुभव सुनिश्चित करें, जो इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं."
ये भी पढे़ं: Bihar News: जहानाबाद में इंस्पेक्टर को चढ़ा इश्क का खुमार, डिप्टी कलेक्टर महिला अधिकारी को भेजा 'आई लव यू'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)