कटिहार: बिहार के कटिहार में भीड़ द्वारा एक युवक की पीट-पीटकर हत्या (Bihar Crime News) कर दी गई है. युवक पर नौ साल की बच्ची के साथ गंदा काम करने का आरोप लगा. गुरुवार को ग्रामीणों ने उसे पेड़ से बांधकर अधमरा होने तक बेरहमी से पीटा (Man Beaten To Death). पिटाई के बाद युवक बुरी तरह से घायल हो गया. इधर, मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस (Police Investigation) ने किसी तरह भीड़ से आरोपी को छुड़ाया और अस्पताल ले गई. वहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. वारदात हसनगंज थाना क्षेत्र की है.


नौ साल की बच्ची से रेप के आरोप में मर्डर


बताया जाता है कि 30 साल के मोहम्मद सगीर ने रात के दो बजे मां के साथ सो रही नौ साल की बच्ची को सो रही अवस्था में उठाकर बहियार ले गया. वहां उसके साथ गंदा काम किया. बच्ची के द्वारा शोर करने पर आरोपी युवक ने बच्ची को नदी में डुबाने का प्रयास किया. इधर, सो रही मां की नींद खुली और बेटी को नहीं देखने पर उसकी खोजबीन करने लगी. इधर, घर से कुछ दूर गैस गोदाम के करीब आरोपी युवक व बच्ची को बरामद कर उसे गांव लाया गया. इसके बाद परिजनों द्वारा उसे पेंड़ से बांधकर पीटा गया.


यह भी पढ़ें- VIDEO: मकईया में राजा जी... बिहार के नालंदा में आस्था के नाम पर अश्लील डांस, वीडियो वायरल


पुलिस कर रही छानबीन


वहीं घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अपने कब्जे मे लिया. इलाज के लिए पीएचसी हसनगंज भेजा जहां आरोपी को दूसरे अस्पताल रेफर किया गया. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Chhapra News: अमेज़न के ऑफिस में 12 लाख की लूट, कैशियर को अपराधियों ने मारी गोली