महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने इस मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के आवास में घुसकर किया प्रदर्शन
कई वर्षों से RANM की बहाली नहीं होने से है महिला स्वास्थ्य कर्मी नाराज हैं. ऐसे में रविवार को वह सभी मंगल पांडेय के आवास में घुसकर धरने पर बैठ गई.
पटना: लंबे समय से बहाली नहीं होने से नाराज महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने रविवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बड़ी संख्या में महिला स्वास्थ्यकर्मी मंत्री मंगल पांडेय के आवास में घुस गईं और प्रदर्शन करने लगीं. नर्सिंग कर्मियों ने डायरेक्ट बहाली करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि नर्स की बहाली में उम्र की सीमा खत्म की जाए और तत्काल प्रशिक्षित सभी नर्स को बहाल किया जाए.
दरअसल, कई वर्षों से RANM की बहाली नहीं होने से है महिला स्वास्थ्य कर्मी नाराज हैं. ऐसे में रविवार को वह सभी मंगल पांडेय के आवास में घुसकर धरने पर बैठ गई. इधर, मंत्री आवास के अंदर प्रदर्शन की खबर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आवास के अंदर धरना प्रदर्शन कर रही प्रशिक्षित नर्सों को जबरदस्ती आवास से बाहर निकालने की कोशिश करने लगी. इस दौरान पुलिस की उनकी साथ झड़प हो गई. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सभी को बाहर निकाला.
बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई बार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को स्वास्थ्य कर्मियों के विरोध का सामना करना पड़ा है. इससे पहले भी कई बार स्वास्थ्यकर्मी मंगल पांडेय की किरकिरी कर चुके हैं. कोरोना काल में जब वो कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों के दौरान करने पहुंचे थे तभी भी उन्हें स्वास्थ्यकर्मियों के विरोध का सामना करना पड़ा था.