पटना: महिला आरक्षण पर आरजेडी के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के कथित बयान पर बिहार में जमकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. इस पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने शनिवार (30 सितंबर) को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने महिला आरक्षण विधेयक पर आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी की घोर निंदा की. उन्होंने कहा कि उनके मुंह से ये शब्द शोभा नहीं देता है. 


रविशंकर प्रसाद ने आरजेडी पर साधा निशाना


महिला आरक्षण विधेयक पर आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के कथित बयान पर बिहार में सियासत गरमा गई है. इसको लेकर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सामान्य, ओबीसी या पार्टी कार्यकर्ता के लिए कोई जगह नहीं है, यह परिवार के लिए आरक्षित है. इसलिए यह पाखंड है, दोहरा मापदंड है और चौंकाने वाला बयान है. जिस तरह से पीएम ने देश की महिलाओं को सशक्त बनाया है. इसके लिए हमें पीएम मोदी पर गर्व है.


'शर्मनाक, अपमानजनक और निंदनीय है'


सिद्दीकी के बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत की महिलाओं, बहनों और बेटियों के खिलाफ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है वह शर्मनाक, अपमानजनक और निंदनीय है. यह कौन सी भाषा है? मंशा क्या है? जब आप सत्ता में थे तो क्या आपने लोकसभा और विधानसभा में ओबीसी के सशक्तिकरण के लिए कोई प्रयास किया था? संपूर्ण दृष्टिकोण यह है कि परिवार को सत्ता केवल मिलनी चाहिए.


बयानबाजी को लेकर चर्चा में है आरजेडी 


आरजेडी पार्टी इन दिनों काफी सुर्खियों में है. जहां एक ओर राज्यसभा सांसद मनोज झा ने 21 सितंबर को एक जाति विशेष पर टिप्पणी करके एक अलग विवाद खड़ा कर दिया था तो वहीं, आरजेडी के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिला आरक्षण पर मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम में बयान देकर फंस गए हैं. मुजफ्फरपुर आयोजित उस सभा में महिला भारी संख्या में पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने विवादित बयान दे दिया. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है.


ये भी पढ़ें: Women Reservation Bill: 'अब्दुल बारी सिद्दीकी की फिसली जुबान, कहा- 'आरक्षण के नाम पर लिपस्टिक और बॉब कट वाली...'