हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड मार्केट में गुरुवार को उस वक़्त सभी हैरान हो गए जब स्थानीय लोगों ने दुकान से साड़ी चुरा कर भाग रही महिला चोर गैंग के सदस्यों को रंगे हाथ पकड़ लिया. महिला चोर के पकड़े जाने की सूचना के बाद मार्केट में भीड़ जमा हो गयी. सभी हंगामा करने लगे.


दो महिला चोर भागने में रही सफल


इधर, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दो महिला चोर और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, भीड़भाड़ का फायदा उठाकर दो महिला चोर भागने में सफल रही. वहीं, इस मामलेे में दुकानदारों की ओर से लिखित शिकायत दिए जाने के बाद पुलिस मामला दर्ज आगेेे की कार्रवाई में जुट गई है.


पुलिस अधिकारी ने कही ये बात


घटना के संबंध में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी हकीमउद्दीन खान ने बताया कि वो ड्यूटी जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि बाजार में भीड़ लगी हुई थी. वहीं, स्थानीय लोग तीन-चार महिलाओं को घेरे खड़े थे. जांच करने पर ये जानकारी मिली कि यह सभी महिलाएं दुकान से साड़ी चुरा कर भाग रही थीं. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया. आरोपितों में दो महिला और एक पुरूष शामिल हैं.


यह भी पढ़ें - 


प्रेमिका ने शादी के लिए प्रेमी पर बनाया दबाव, नाराज शख्स ने किया ऐसा काम जिसे जानकर हो जाएंगे हैरान

बिहार: परीक्षा देने गई युवती की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, रेप के बाद हत्या की जताई जा रही आशंका