लखीसराय: बिहार विधानसभा के अध्यक्ष और जेडीयू नेता विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) गुरुवार को बिहार पुलिस पर जमकर बरसे. निर्दोष को गिरफ्तार करने को लेकर जेडीयू नेता स्थानीय थाना की पुलिस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि राज्य में सुशासन लागू करना पुलिस की जिम्मेदारी है. इसका मतलब ये नहीं है कि वो लोगों के मन में खौफ पैदा करें और गलत तरीके से काम करें. अगर ऐसा किया गया तो कार्रवाई होगी. मैं लखीसराय को चारागाह नहीं बनने दूंगा. मैं विधानसभा अध्यक्ष बाद में हूं, पहले क्षेत्र का जनप्रतिनिधि हूं. ऐसे में जरूरत पड़ी तो विधानसभा में कमेटी बनाकर जांच कराई जाएगी. वहीं, जो जनप्रतिनिधि ये मुद्दा उठाएंगे उनकी बात को गंभीरता से सुना जाएगा.


कई जगह आर्केस्ट्रा का किया गया आयोजन


दरअसल, सरस्वती पूजा के अवसर पर लखीसराय के बड़हिया प्रखंड के टाल क्षेत्र में सरस्वती पूजा के दूसरे दिन आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बार बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाए. वहीं, हथियार के प्रदर्शन के साथ-साथ नर्तकी पर पैसे की बरसात भी की. वहीं, जिले के वीरुपुर थाना अंतर्गत गिरधरपुर पंचायत के गिरधरपुर गांव में और पाली पंचायत के कमरपुर व एजनिघाट पंचायत के रुस्तमपुर गांव में भी पूजा स्थल पर बाल बालाओं के अश्लील डांस का आयोजन किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


 






Bihar News: परीक्षा शुरू होने से पहले ही युवती ने दिया Good News, परिजनों ने सेंटर पर बांटी मिठाइयां


पुलिस ने निर्दोष को किया गिरफ्तार


इधर, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कुछ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही दो वैसे लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जो केवल आर्केस्ट्रा देखने गए थे. वहीं, फिर उनसे जबरन जुर्म कबूलने को भी कहा. साथ ही पैसे देकर जमानत दे देने की बात कही. इस बात के सामने आने के बाद विधानसभा अध्यक्ष आग बबूला हो गए और पुलिस को फटकार लगाई. हालांकि, थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो का सत्यापन कर 21 लोगों को नामजद और 50 से अधिक अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. सभी पर कार्रवाई होगी.


यह भी पढ़ें -


Bihar News: रौशन होंगी गांव की गलियां, साथ ही लोगों को भी मिलेगा रोजगार, पढ़ें- क्या है CM नीतीश की मास्टर प्लानिंग


JDU मांगे मोर! PM मोदी की तारीफ से नहीं बनी बात, ललन सिंह ने दोहराई विशेष राज्य के दर्जे की मांग, पढ़ें- क्या कहा