डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद के सम्मान समारोह में आपस में भिड़े कार्यकर्ता, जानें- क्या है पूरा मामला?
खाना लेने के लिए लोग आपस में भीड़ गए और जमकर छीन झपट मचाई. ऐसी स्थिति देख कैटरर मौके से चलते बने. इसके बाद किसी तरह लोगों को शांत किया गया.
![डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद के सम्मान समारोह में आपस में भिड़े कार्यकर्ता, जानें- क्या है पूरा मामला? Workers clashed with each other in the honor ceremony of Deputy CM Tarkishore Prasad, know what is the whole matter? Ann डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद के सम्मान समारोह में आपस में भिड़े कार्यकर्ता, जानें- क्या है पूरा मामला?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/21141703/Screenshot_2020-12-21-08-37-32-995_com.whatsapp_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कटिहार: बिहार के कटिहार के आजमनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित आरके उच्च विद्यालय में रविवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए. हालांकि, इस दौरान कार्यकर्ता डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को माला पहनाने को लेकर आपस में भिड़ गए.
इधर, किसी तरह कार्यकर्ताओं को शांत कराया गया. इसके बाद खाना खाने के वक़्त भी ऐसी ही स्थिति दिखी. खाना लेने के लिए लोग आपस में भीड़ गए और जमकर छीन झपट मचाई. ऐसी स्थिति देख कैटरर मौके से चलते बने. इसके बाद किसी तरह लोगों को शांत किया गया.
हालांकि, कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री नें लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि लोगों द्वारा मिल रहे प्यार और सम्मान को काम के बदले वापस करूंगा. जिला अध्यक्ष और पूर्व सांसद नें कार्यक्रम में किसान बिल पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए वर्तमान सरकार चिंतित है. किसान बिल सभी छोटे बड़े किसानों के हित को ध्यान में रखकर बनाया गया है. बावजूद इसके विपक्ष किसानों को बहकाने का काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से आजमनगर और आस-पास के क्षेत्र के लोगों की समस्या उन तक पहुंची है. आने वाले 5 वर्षों में इन सभी समस्याओं से क्षेत्र के लोगों को निजाद मिलेगी. वहीं, आजमनगर-रोहिया पुल के निर्माण का कार्य को जल्द ही संज्ञान में लिया जाएगा. युवाओं के रोजगार से जुड़ी समस्याएं भी जल्द दूर की जाएंगी. जन्मजात दिल मे छेद से जूझ रहे बच्चों का मुफ्त इलाज किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पर अंतिम दौर का काम जारी है. वादे के अनुसार बिहार में निशुल्क यह टिका लोगों को लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें -
विष्णुपद मंदिर में लगी 160 साल पुरानी घड़ी आज भी बताती है सही समय, कम नहीं हुआ है महत्व
बिहार: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एम्बुलेंस सेवा 'बीमार', मरीजों को होती है परेशानी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)