Sonepur Mela 2024: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले का आज होगा उद्घाटन, फैमिली टूर पैकेज का लें आनंद, क्या है रेट?
Sonepur Mela 2024: मेला क्षेत्र के सांस्कृतिक पंडाल में अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्र का भी निर्माण किया गया है, जहां पर्यटक गाइडों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. पढ़िए क्या कुछ व्यवस्था की गई है.
Sonepur Mela News: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. एक महीने तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन आज (बुधवार) उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) और विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) करेंगे. बिहार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बीते मंगलवार (12 नवंबर) को बताया कि सोनपुर मेला को भव्य बनाने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से कई सारी तैयारियां की गई हैं.
उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में सांस्कृतिक पंडाल और आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज का निर्माण कराया गया है. मेला क्षेत्र के सांस्कृतिक पंडाल में अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्र का भी निर्माण किया गया है, जहां पर्यटक गाइडों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. उन्होंने बताया कि उद्घाटन के दिन बॉलीवुड पार्श्व गायक-गायिका एश्वर्य निगम और दिपाली सहाय की टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी.
मेले में मैथिली ठाकुर भी देंगी प्रस्तुति
पर्यटन मंत्री ने बताया कि इसके साथ ही 16 नवंबर को प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर की भी प्रस्तुति होगी. संपूर्ण मेला अवधि में पर्यटन विभाग, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से प्रतिदिन सांस्कृतिक पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे.
स्विस कॉटेज में ठहरें... मेले का लें आनंद
पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा पर्यटन ग्राम में अत्याधुनिक सुविधायुक्त छह स्विस कॉटेज का निर्माण कराया गया है. इसके साथ ही पटना से सोनपुर जाने के लिए स्पेशल टूर पैकेज भी उपलब्ध कराया गया है. स्विस कॉटेज की दर न्यूनतम रखी गई है, जिससे अधिक से अधिक पर्यटक इसमें ठहर कर मेले का आनंद उठा सकें. इन कॉटेजों में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.
दो व्यक्ति के लिए लगेंगे 6 हजार रुपये
पर्यटकों के लिए फैमिली टूर पैकेज (एक रात व दो दिन) तैयार किया गया है. इसके लिए 6 हजार रुपये (दो व्यक्ति तथा दो बच्चे) देने होंगे. इसके तहत इटियोस एसी वाहन मुहैया कराया जाएगा. इसके अलावा टूरिस्ट गाइड, ठहरने, ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर, स्नैक्स और पानी के साथ पर्यटक ग्राम में रात्रि विश्राम की सुविधा दी जाएगी.
इस पैकेज में पर्यटन निगम कार्यालय से दोपहर 12 बजे वाहन सोनपुर के लिए प्रस्थान करेगा. पहले दिन हरिहरनाथ मंदिर में दर्शन व पर्यटक ग्राम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया जा सकेगा. एकदिवसीय स्पेशल टूर पैकेज आम पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. यह पैकेज दोपहर 12 बजे से संध्या सात बजे तक का होगा.
यह भी पढ़ें- Akshara Singh: अक्षरा सिंह से मांगे गए 50 लाख रुपये, जान से मारने की धमकी मिली, जानिए पटना पुलिस ने क्या कहा